लैंड पुलिंग को लेकर उज्जैन में भारतीय किसान संघ का बड़ा आंदोलन
ब्रेकिंग न्यूज
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन में लैंड पुलिंग योजना के विरोध में आज भारतीय किसान संघ द्वारा विशाल आंदोलन किया जा रहा है। जिले के 17 गांवों से हजारों किसान इस आंदोलन में शामिल होने पहुंचे हैं।
सुबह से ही किसानों का जत्था सामाजिक न्याय परिसर में इकट्ठा हुआ, जहां से हजारों ट्रैक्टरों की भव्य रैली निकल रही है। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कोठी पैलेस पहुंचेगी।
रैली के समापन पर किसान प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखेगा। किसान संघ का कहना है कि लैंड पुलिंग योजना किसानों के हित में नहीं है और इससे उनकी जमीनों पर संकट आ जाएगा।
इस बड़े आंदोलन में किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्रा भी उज्जैन पहुंचे हैं और वे किसानों का नेतृत्व कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगे। इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं और पुलिस बल को तैनात किया गया है।
Comments
Post a Comment