महाकाल पुलिस की बड़ी सफलता, वाहन चोर गिरोह पकड़ा – चार बाइक जब्त....
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । महाकाल थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
थाना प्रभारी गगन बादल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। कड़ी पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दोनों नाबालिग हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शहर के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
महाकाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें जब्त कर ली हैं। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
Comments
Post a Comment