राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय कवि समागम संपन्न

- कवियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति से गूंजा मंच




भारत सागर न्यूज/देवास। साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा दी जानकारी के अनुसार साहित्य समन्वय समिति एवं राष्ट्रीय कवि समागम समिति के द्वारा स्थानीय महाराणा प्रताप परिसर मक्सी रोड़ देवास में अष्टम कवि समागम 2025 का भव्य रूप से आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर को किया गया। इस साहित्यिक आयोजन में देश के 200 से अधिक नवोदित एवं स्थापित कवियों ने शिरकत कर अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। दो दिवसीय आयोजन में मां सरस्वती पूजन से प्रारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी( समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता),कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम उपस्थित रहे। 




अध्यक्षता डॉ मुकुंद सागर भट्ट जी सारस्वत अतिथि गण ,, प्रवीण शर्मा एडवोकेट, एवं पी एन तिवारी देवास रहे। अतिथियों का स्वागत साहित्य समन्वय समिति के संरक्षक एवं नगर के वरिष्ठ कवि देवकृष्ण व्यास ने किया। द्वितीय दिवस में मुख्य आतिथ्य श्रीमंत गायत्री राजे पंवार विधायक महोदय देवास एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी (विधायक प्रतिनिधि),नवीन सोलंकी (महामंत्री), गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बैस, मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा,शुभम चौहान (महाराजा मंडलअध्यक्ष),अशोक पोरवाल,ओम जोशी एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेतागण उपस्थित रहे। 
कवि समागम कार्यक्रम में कुल दस सत्र संपादित किये गये जिसमे अतिथि राधेश्याम सोनी, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवॉर्डी, मनोज श्रीवास्तव (समाजसेवी एवं अधिवक्ता), प्रशांत शर्मा (ब्राह्मण समाज अध्यक्ष) थे। इस अवसर पर सारस्वत अतिथि के रूप में प्रकांड छंद शास्त्री वरिष्ठ कवि गुरु सक्सेना सांड नरसिंहपुरी और अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र यादवेंद्र बारा राजस्थान,काव्या मिश्र मुंबई राजेंद्र सिंह जी बेस्, नवीन नाहर जीएस चंदेल, शब्बीर अहमद उपस्थित थे
कार्यक्रम में ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ आभास की स्वरचित पुस्तक "" स्वसृजन एक अंतहीन यात्रा जो कि अजय सिंह बरगोदिया जे जीवन पर लिखी गई है श्रीमती ममता पंडित जी के द्वारा लिखी पुस्तक"" चाबियां उम्मीदों की"" एवं अमरप्रीत सिंह खनूजा जी(लकी) के द्वारा लिखी"" यार चाको"" पुस्तकों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। साथ ही स्वर्गीय कवि हरि जोशी जी स्मृति पुरस्कार पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (कन्नौद) एवं सुश्री भोमिया चौरसिया (रीवा) को स्वर्गीय पंडित बंशीधर जोशी काव्य सम्मान क्रमशः 5100-5100 रुपए के दो पुरस्कार प्रदान किए गए। दो दिवसीय इस महोत्सव में काव्य पाठ के साथ-साथ परिचर्चा, वरिष्ठ कवियों का मार्गदर्शन, विभिन्न लेखकों की पुस्तकों का लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं अन्य साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। दैनिक कार्यो को हिंदी में संपादित करने की शपथ कुणाल जोशी ने दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन देश की प्रख्यात दूरदर्शन एंकर एवं कवित्री सुश्री सुनीता पटेल ने किया। कार्यक्रम में कवि समागम समिति के सदस्य बृजमोहन सिंह राजपूत, कैलाश मिश्रा, लष्मीनारायन राजपूत, ओम जायसवाल, आशीष पवार, अतुल जाट, दीपक मालवीय आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!