केंद्र एवं राज्य टीम द्वारा किया गया सीएससी केंद्रों का निरीक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास। कॉमन सर्विस सेंटर पर गुरुवार को केंद्रीय ऑफिस दिल्ली से पधारे मैनेजरअमरेन्द्र मनी त्रिपाठी द्वारा सीएससी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं सीएससी वीएलई को सीएससी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सर्विस के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग भी दी गई।
उपरोक्त निरीक्षण में अमरेन्द्र मनी त्रिपाठी के द्वारा सीएससी संचालकों के सेंटर की व्यवस्थाएं, संचालन एवं समस्याएं देखी गई। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्राम एवं शहरी स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जनहितैषी सेवाएं, आधार सेवाएं,
बैंकिंग सेवाएं, टेली लॉ, एजुकेशन सर्विस, फसल बीमा जैसी सेवाएं आमजनों को प्रदान की जाती है। सीएससी केंद्रों के माध्यम से आज ग्रामीणजनों को घर बैठे या उनके ही क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही है।
Comments
Post a Comment