शिक्षक सहकारी समिति का उनचालीस वां सम्मेलन सम्पन्न ।
भारत सागर न्यूज/बरोठा/देवास । शिक्षक साख सहकारी समिति बरोठा का उनचालीस वां सम्मेलन सोहन लाल पटेल की अध्यक्षता में धाकड़ धर्मशाला बरोठा में आयोजित किया गया। संस्था के संरक्षक फूलसिंह नागर द्वारा सत्र 2024 – 25 का आय – व्यय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश जायसवाल, विशेष अतिथि मोहनदास बैरागी, शिवगीर गोस्वामी, डॉ रुपसिंह नागर, विक्रम सिंह पटेल थे।
स्वागत भाषण प्रकाश चौधरी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य गजेंद्रसिंह चंदेल, सुनील मंडलोई, मनोहर चौधरी, भोजराज चौधरी, राजेंद्र नागर, विजय नागर उपस्थिति हुऐ।कार्यक्रम में पंद्रह सेवानिवृत शिक्षक गणों को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम का संचालन सुभाष चौधरी द्वारा किया गया। आभार कमलसिंह नागर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप बेग भेट किये गये।
Comments
Post a Comment