Posts

Showing posts with the label nagda advt

“ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में थाना बिरलाग्राम द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित”

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। थाना बिरलाग्राम द्वारा क्षेत्र में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरुकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी महोदय बिरलाग्राम और उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय मेडम द्वारा विद्यालय के बच्चों और बच्चियों को व्यवाहारिक जीवन को सरलता से और सुरक्षित तरीके से निर्वाह करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया ऑनलाइन फ्रॉड सोशल मीडिया के केसे उपयोग करें। साइबर क्राइम से केसे बचे  अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करे आदि बातों को सरलता से बच्चों को बताया यातायात के नियमों कि जानकारी दी गयी हेल्मेट लगाना क्यों जरूरी है  सीट बेल्ट का उपयोग के बारे मे बताया गया गलत संगत नशे से दूरी किसी भी गलत गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।   लड़कियों को समझाया कि अपने प्राइवेट फोटो किसी के साथ शेयर ना करे अपने माता पिता को अपना दोस्त समझे अगर कोई भी घटना होती है । तो तत्काल अपने माता पिता या पुलिस को सूचित करे डरे नहीं डायल 112 के उपयोग के सम्बंध में भी जानकारी दी गई थाना प्रभारी ने बच्...