धनतेरस पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी पहुंचे बागली के गांव — गरीब परिवार को दिया गैस चूल्हा
भारत सागर न्यूज/देवास (बागली)। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी धनतेरस के पावन अवसर पर बागली तहसील के एक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक अत्यंत ही ज़रूरतमंद परिवार की मदद की। यह परिवार एक मां और उसके तीन दृष्टिहीन बच्चों का है, जो बेहद कठिन हालात में जीवन यापन कर रहा है। जोशी ने बताया कि जब उन्हें इस परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी मिली — जिसमें बताया गया कि यह महिला अपनी झोपड़ी में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है आज मैं यह पहुंचा हु परिवार की हालत देखी और उन्हें गैस चूल्हा व सिलेंडर प्रदान किया । पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा, "धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता करना ही असली धर्म है। इस मां के पास ना तो पक्का मकान है, ना ही खाना बनाने के लिए सही साधन। मुझे खुशी है कि आज मैं इसकी मदद कर सका।"