Posts

Showing posts with the label बागली

धनतेरस पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी पहुंचे बागली के गांव — गरीब परिवार को दिया गैस चूल्हा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास (बागली)। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दीपक जोशी धनतेरस के पावन अवसर पर बागली तहसील के एक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक अत्यंत ही ज़रूरतमंद परिवार की मदद की। यह परिवार एक मां और उसके तीन दृष्टिहीन बच्चों का है, जो बेहद कठिन हालात में जीवन यापन कर रहा है।  जोशी ने बताया कि जब उन्हें इस परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी मिली — जिसमें बताया गया कि यह महिला अपनी झोपड़ी में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है आज मैं यह पहुंचा हु परिवार की हालत देखी और  उन्हें गैस चूल्हा व सिलेंडर प्रदान किया ।  पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा, "धनतेरस जैसे शुभ अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता करना ही असली धर्म है। इस मां के पास ना तो पक्का मकान है, ना ही खाना बनाने के लिए सही साधन। मुझे खुशी है कि आज मैं इसकी मदद कर सका।"

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देवास जिले के बागली में पहुंचे इस दौरान उन्होंने विभिन्न भूमि पूजन और विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।

Image
भारत सागर न्यूज/बागली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देवास जिले के बागली पहुंचे इस दौरान उन्होंने कम राज स्कूल का लोकार्पण किया वहीं कई  विकास कार्य और भूमि पूजन किए वही बागली  नगर परिषद को लेकर 10 करोड  घोषणा की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जैसे ही बागली पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद उनका रथ बागली के विभिन्न मार्गो से होकर गुजर जहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया इसके बाद मुख्यमंत्री सीएम राय स्कूल पहुंचे जहां सी एम रईस  स्कूल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बागली क्षेत्र को लेकर कई घोषणाएं भी की वही करोड़ के विकास कार्यों का सिंगल क्लिक के माध्यम से लोकार्पण किया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देवास जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं जब हेलीकॉप्टर से आ रहा था तो मुझे ऐसा लग रहा था कि क्षेत्र पंजाब से कम नहीं है । आज मुझे खुशी है कि कई करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं और लगातार देवास में कई विकास कार्य हो चुके हैं मुझे खुशी है कि देवास पोर्टल के माध्यम से आज युवाओं को रोजगार मिल रहा है।...

ग्राम पंचायत इकलेरा में नल-जल योजना में गड़बड़ी, सरपंच-सचिव द्वारा कनेक्शन के रूपये लेने के बावजूद भी पानी की कोई सुविधा नहीं

Image
भारत सागर न्यूज/बागली। जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत इकलेरा के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यपालन अधिकारी बागली व अनुविभागीय अधिकारी बागली को 25 सितंबर को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत शासन द्वारा मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद सरपंच और सचिव ने प्रति कनेक्शन एक-एक हजार रुपये लिए और हर माह 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूला है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना का कार्य पूरा भी नहीं हुआ था और न ही जब उक्त रूपये लिए गए उस समय तक संबंधित कंपनी से पंचायत को नल जल योजना को हैंडओवर भी नहीं किया गया था,  फिर भी प्रत्येक कनेक्शन देने के लिए अवैध वसूली कर पानी का कनेक्शन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में मात्र 2–3 माह तक कभी-कभार पानी दिया गया, लेकिन पिछले 7–8 महीनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि निरन्तर रूप से पानी देने के लिए एक पाइपलाइन गांव में सरपंच के परिवार के रवि पिता रामेश्वर पाटीदार के कुएं से जोड़ी गई, फिर भी आम ग्रामीणों को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।  ग्राम...