Posts

Showing posts with the label Ujjain nagda

प्रशासनिक लापरवाही का घातक परिणाम, 17 जानें गईं

Image
- जिम्मेदारी से भागते मंत्री विजयवर्गीय के विरोध में युवक कांग्रेस का घण्टा बजाकर उग्र प्रदर्शन व मंत्री विजयवर्गीय का पुतला दहन भारत सागर न्यूज/नागदा । इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल वितरण से 17 निर्दाेष लोगों की मौते व सैकडों लोगो का बीमार होना कोई हादसा नहीं, बल्कि भाजपा शासित नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही का घातक परिणाम है। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी पर जिम्मेदारी लेने के बजाय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अमर्यादित और असंवेदनशील बयान दिए जाने से जनाक्रोश भड़क उठा। इसी आक्रोश के तहत युवक कांग्रेस कमेटी नागदा-खाचरौद ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घण्टा बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। जब आक्रोशित कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे, तब पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गया, किंतु युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए पुतला दहन कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। युकां नेताओं ने कहा क...

बीएसएनएल ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से किसान की मौत, बिना बैरिकेड खोदे गड्ढे बने जानलेवा…!

Image
भारत सागर न्यूज/उन्हेल/संजय शर्मा । नागदा के उन्हेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनल द्वारा खोदी जा रही पाइप लाइन को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें खाचरोद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागझिरी के किसान रमेश पिता घासी जिनकी उम्र लगभग 50 की थी बीएसएनल द्वारा निचले कुछ दिनों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था और बिना कोई सुरक्षा व बेरीकेट के लाइन बिछाई जा भी रही थी।  जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ठेकेदार को भी दी परन्तु ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ नतीजा एक गरीब किसान रमेश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा दरअसल रमेश अपने साले और अन्य एक व्यक्ति के साथ अपनी मटर की फसल उन्हेल मंडी में बेचकर आया था और उसको करीब सात बज गए थे और अंधेरा भी हो गया था और जैसे ही वह अपने गांव नागझिरी पहुंचा तो बिना किसी बेरीकेट व बिना किसी सुरक्षा के खोदे गए गड्ढे में अपनी बाइक समेत जा गिर गए और गंभीर रूप से घायल हुए किसान को गांव वालों की मदत् से नागदा के जन सेवा अस्पताल ले जाया गया।  परन्तु हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जनसेवा से उज्जैन रेफर कर दिया परन्तु रस्ते में ही रमेश ने दम तोड़ दिय...

म ० प्र० मे नागदा शहर निवेश के लिये सबसे उपयुक्त शहर विकास के पंख नागदा मे भी लगना चाहिये -

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। म ० प्र० के उर्जावान मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव म० प्र० को सम्पनन सुखद और सांस्कृति म० प्र० बनाए जाने दीर्घकालीन लक्ष्य प्राप्ति के लिये निरन्तर प्रदेश मे चहुमुखी औघोगिक विकास के लिये प्रयत्नशील है  वेसे भी  मध्यप्रदेश में इन दिनो निवेश को लेकर सुर्खियो मे बना हुआ  इस सुर्खियो के यजमान है म.प्र. के उर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। प्रदेश को समृद्धि और विकसित प्रदेश की कतार में सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा करने का जुनून लेकर मुख्यमंत्री डा ० यादव के नेतृत्व मे लगातार कार्यक्रम गतिमान है।  मुख्यमत्री निरन्तर निवेशको से मिल रहे है और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे है। जिसमे बैंगलूरू,  कोलकाता, गुजरात और  सुदूर पूर्वोत्तर के असम में उनकी निवेशको से सार्थक चर्चाएँ व मुलाकातें हुई है। उधर इंग्लैण्ड, स्पेन और दुबई की उनकी यात्राएँ भी निवेशक के नजरिये से सफल रही है। पिछले दिनो कई बड़े औद्योगिक घराने म.प्र. की नीतियों से प्रभावित होकर यहां निवेश के लिए तत्पर है। म.प्र. के धार में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी जा चुकी ...

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर स्नेह के विद्यार्थियों ने लहराया परचम 15 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक जीतकर किया नगर का नाम रोशन

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। दिव्यांगों के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एवं लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के १बौद्धिक दिव्यांग विधार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम जिला स्तर पर लहराया हैं ।  अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन  दिवस  के अवसर पर उज्जैन में जिला स्तर पर आयोजित समावेशी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्नेह संस्था के बौद्धिक दिव्यांग विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का मान बढ़ाया ।  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उज्जैन एवं शासकीय श्रवण एवं दृष्टि बाधित विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्नेह के कुल 56 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए । स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय आतिथ्य के साथ माँ शारदा की आराधना एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन कलेक्टर श्री रोशन सिंह,  जिला पंचा...

एनजीटी ने 9 विभागों को जारी किए नोटिस, जांच के लिए तीन विभागों की टीम बनाई, 6 सप्ताह में देना होगी रिपोर्ट

Image
- याचिकाकर्ता के साथ जांच दल अवैध उत्खनन करने वालों को करेगा सूचीबद्ध - इधर दूसरे दिन भी राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने गांव गिदगढ़ में की जांच भारत सागर न्यूज/नागदा/संजयशर्मा । अवैध रुप से पीली मिट्‌टी खनन और ईट भट्‌टों के संचालन को लेकर एनजीटी ने पहली सुनवाई के बाद आदेश जारी कर दिए है। जिसमें एनजीटी ने 9 विभागों को नोटिस जारी किया है। जिन्हें आगामी 2 फरवरी को सुनवाई में अपना पक्ष रखना होगा।  इसके साथ ही एनजीटी ने अवैध पीली मिट्‌टी उत्खनन और ईंट भट्‌टों की जांच के लिए तीन विभागों की टीम बनाई है, जो 6 सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। खास बात यह है कि एनजीटी ने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ताओं के साथ टीम मौके का मुआयना कर अवैध उत्खनन और बिना अनुमति संचालित ईंट भट्‌टों को सूचीबद्ध करें, ताकि संबंधितों की जानकारी सामने आ सके। अभिभाषक अभिषेक चौरसिया ने बताया कि अवैध पीली मिट्‌टी के उत्खनन और ईंट भट्टों के संचालन से पर्यावरण को रहे नुकसान को लेकर रवींद्र रघुवंशी और संगीता चौहान द्वारा याचिका लगाई गई थी। पैरवी कर उन्होंने अपना पक्ष रखकर पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में...

पंकज मारू अभिभावकों के संगठनों के महासंघ परिवार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

Image
- 31 राज्यों के 325 संगठनो के एक लाख से अधिक अभिभावकों का करेंगे नेतृत्व  भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। बौद्धिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों के संगठनों के देश के सबसे बड़े महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्नेह संस्थापक डॉ पंकज मारू को पुनः तीन वर्षों के लिए निर्विरोध चुना गया । स्नेह पैरेंट्स एसोसिएशन के महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि लखनऊ में आयोजित परिवार के 30 वें वार्षिक साधारण सम्मेलन में डॉ मारू को दूसरी बार इस महत्वपूर्ण  पद पर चुनाव अधिकारी श्रीरंग बिजुर द्वारा  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । सम्मेलन में  देशभर के २५ राज्यों के ३५० से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।  इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से कार्यकारी परिषद के २५ सदस्यों का भी निर्वाचन संपन्न हुआ । मारू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं  आगामी कार्यकाल की रुपरेखा से अवगत कराया । उन्होंने  समावेशी एवं स्थायी भविष्य हेतु बौद्धिक दिव्यांगजनों को अवसर देने का आह्वहान किया । मारू ने नवलगढ़ की आशा का झरना के सुदीप गोयल को राष्ट्र...

ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन – अनेक सामाजिक संगठनों का संयुक्त रोष

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । आईएएस संतोष वर्मा द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर पद से बर्खास्त करने एवं एफ आई आर करने की मांग  ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर आईएएस संतोष वर्मा द्वारा की गई अभद्र, आपत्तिजनक एवं जातिगत विद्वेष फैलाने वाली टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज नागदा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अनुभागीय अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 23 नवम्बर 2025 को भोपाल स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में आयोजित सम्मेलन में संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों के संबंध में अत्यंत अपमानजनक एवं अशोभनीय वक्तव्य दिया, जो न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि समाज में जातिगत तनाव एवं वैमनस्य फैलाने वाला गंभीर कृत्य है। ज्ञापन में संतोष वर्मा पर IPC की धारा 196, 308(1)(2) एवं 356(1)(2)(3) के अंतर्गत FIR दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की माँग की गई। संयुक्त रूप से उपस्थित संगठन ब्राह्मण समाज नागदा राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी  परशुराम सैनिक करणी सेना क्षत्रिय महासभा सवर्ण समाज न...

मतदाता बीएलओ से जमा फार्म की प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त करें: पूर्व विधायक गुर्जर

Image
- शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को कोई निर्देश नही, मुख्य चुनाव पदाधिकारी भोपाल से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल,,, भारत सागर न्यूज/नागदा । क्षेत्र के समस्त मतदाताओं जिन्होंने एसआईआर गणना प्रपत्र/फार्म बीएलओ को जमा कराये है उनसे प्राप्ति रसीद अवश्य रूप से प्राप्त करें यदि बीएलओ ने राजनैतिक दबाववश उनका फार्म अपलोड नही किया तो आगामी 09 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित वोटर लिस्ट में नाम नही आया तो उनके दावें/आपत्ति का आधार भी खत्म हो जाएगा। 21 दिन बीत जाने के बावजुद भी नागदा-खाचरौद विधानसभा में 50 प्रतिशत फार्म भी अपलोड नही हो पाए है सिर्फ 09 दिन शेष बचे है जिससे कि हजारों मतदाता का नाम मतदाता सूची से षडयंत्र पूर्वक वंचित कर दिया जाएगा। पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि पूर्व में निर्वाचन अधिकारियों को लिखित में शिकायत कर अवगत कराया था कि बीएलओ द्वारा एक-एक फार्म मतदाताओं को उपलब्ध कराये जा रहे है तथा एक फार्म पर हस्ताक्षर/अंगुठा लगाकर बीएलओ अपने पास रख रहे है मतदाता द्वारा जब अपना फार्म जमा किया जाएगा यदि उस समय उसे बदलकर बीएलओ पास रखे फार्म में गलत जानकारी भर देगें तो मतदा...

रोहलखुर्द से भाटीसुड़ा नवीन रेल्वे लाइन(बाईपास) को निरस्त करने हेतु भारतीय किसान संघ ने क्षेत्रीय सांसद फिरोजिया सहित रेलमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । रेल प्रशासन द्वारा नई दिल्ली से उज्जैन-इन्दौर की जाने वाली ट्रेनो में नागदा स्टेशन पर इंजिन बदलने के समय को खत्म करने के लिये रोहलखुर्द स्टेशन से भाटीसुडा स्टेशन तक बाईपास मार्ग की मंजुरी दी गई है तथा सर्वे कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। बाईपास निर्माण में 8 गांवो के किसानो की कृषि भूमि को अधिगृहित की जायेगी। भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश तहसील नागदा के नेतृत्व में बाईपास निर्माण को लेकर किसानो द्वारा विरोध किया जा रहा है तथा बाईपास निरस्त करने हेतु रेलमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम नागदा को दिया गया साथ ही नागदा पधारे क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया को भी ज्ञापन देकर मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि रेल प्रशासन द्वारा रोहलखुर्द से भाटीसुड़ा रेल्वे बाईपास हेतु जो सर्वे कार्य किया जा रहा है उसमें (1) ग्राम भड़ला, (2) ग्राम रूपेटा, (3) ग्राम बनबना, (4) ग्राम बनबनी, (5) ग्राम डाबड़ी, (6) ग्राम अमलावदिया जुनार्दा, (7) ग्राम खजुरनाला, (8) ग्राम भाटीसुड़ा के किसानों की कृषि भूमि रेल्वे बाईपास निर्माण के अंतर्गत आ रही है। किसानो ने बताया कि इन ग्रामो की भूमि उपजाउ होकर सिंचिंत ...

ब्राह्मण समाज में आक्रोश— IAS संतोष वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज सामूहिक ज्ञापन 2 बजे-

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/निलेश मेहता । अजाक्स के नए अध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा एक ब्राह्मण बेटी पर की गई लज्जाजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।  समाजजन इसे सामाजिक सद्भाव को चोट पहुँचाने वाला निन्दनीय, घृणित एवं आपराधिक कृत्य बताते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में दिनांक 27 नवंबर 2025, गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय, कोर्ट परिसर नागदा में सौंपा जाएगा।  सभी समाजजन दोपहर 1:45 बजे तक बिरला मंदिर के समीप एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित होंगे। यह ज्ञापन श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी मध्य प्रदेश, ब्राह्मण समाज नागदा एवं करणी सेना द्वारा संयुक्त रूप से सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में नगर व ग्रामीण ब्राह्मण समाज, परशुराम सैनिक, करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा स्वर्ण समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

“नागदा-खाचरौद में बीएलओ की अनियमितताओं को लेकर आपत्ति—कांग्रेस ने एसडीएम से निष्पक्ष पालन सुनिश्चित करने की मांग की”

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। खाचरौद में एसआईआर के संबंध में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा, निर्देश का पालन नही किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजुद भी बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दो-दो गणना प्रपत्र नही देते हुए एक ही गणना प्रपत्र दिए गए है मांगने पर कहा जा रहा है। कि हमें उपर से निर्देश है कि एक ही गणना प्रपत्र दिए जाए तथा एक बगैर भरे गणना प्रपत्र मतदाता से हस्ताक्षर/अंगुठा लगाकर बीएलओ के पास रखे जा रहे है राजनैतिक दबाववश उसका दुरूपयोग कर मतदाता सूची से उनका नाम वंचित किया जा सकता है।    यदि कोई मतदाता गणना प्रपत्र भरकर देता है तो उसकी प्राप्ति मतदाताओं को नही दी जा रही है राजनैतिक दबाववश तकनीकी त्रुटि कर या उस मतदाता का गणना प्रपत्र अपलोड नही किया गया। तो उसका वोटर लिस्ट में नाम नही आएगा जिससे वो अपने मतदान से वंचित होगा और जमा किए गणना प्रपत्र की प्राप्ति नही होने पर वो कहीं दावें/आपत्ति भी नही कर पाएगा। गणना प्रकेपत्र प्राप्ति अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दें।  चुनाव आयोग के निर्देश कोई पात्र नागरिक सूची से बाहर न...

लैंक्सेस: चुनौतीपूर्ण बाज़ार स्थिति ने 2025 की तीसरी तिमाही के परिणामों को प्रभावित किया"- कठिन बाज़ार परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय स्थति स्थिर,

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/18 नवंबर 2025। विशिष्ट रसायन कंपनी लैंक्सेस को 2025 की तीसरी तिमाही में कमजोर वैश्विक आर्थिक माहौल और बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण अपने प्रदर्शन पर दबाव का सामना करना पड़ा। कंपनी की बिक्री घटकर 1.598 अरब यूरो से 1.338 अरब यूरो हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष 16.3% की कमी दर्शाती है। ईबीआईटीडीए प्री-एक्ससेप्शनल्स 173 मिलियन यूरो से घटकर 125 मिलियन यूरो रहा, यानी लगभग 27.7% की गिरा-वट। यह कमी मुख्य रूप  से बाजार में मांग घटने और बिक्री मात्रा में कमी के कारण दर्ज की गई। इसके अलावा, 1 अप्रैल 2025 को कंपनी द्वारा अपने यूरोपीय सिस्टम्स व्यवसाय प्रमुख की बिक्री के बाद उसके परिणाम अब तिमाही आंकड़ों में शामिल नहीं हैं। साथ ही, प्रतिकूल मुद्रा विनिमय प्रभावों ने भी कंपनी की आय पर असर डाला। तीसरी तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए मार्जिन प्री-एक्ससेप्शनल्स 10.8% से घटकर 9.3% रहा। लैंक्सेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथायस ज़ाखबूट ने कहा, “वैश्विक मांग में लगातार कमजोरी पूरी रसायन उद्योग को प्रभावित कर रही है, और इसका असर हम पर भी समूह स्तर पर दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसका कोई तत...