Posts

Showing posts with the label Ujjain nagda

“नागदा-खाचरौद में बीएलओ की अनियमितताओं को लेकर आपत्ति—कांग्रेस ने एसडीएम से निष्पक्ष पालन सुनिश्चित करने की मांग की”

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। खाचरौद में एसआईआर के संबंध में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा, निर्देश का पालन नही किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजुद भी बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दो-दो गणना प्रपत्र नही देते हुए एक ही गणना प्रपत्र दिए गए है मांगने पर कहा जा रहा है। कि हमें उपर से निर्देश है कि एक ही गणना प्रपत्र दिए जाए तथा एक बगैर भरे गणना प्रपत्र मतदाता से हस्ताक्षर/अंगुठा लगाकर बीएलओ के पास रखे जा रहे है राजनैतिक दबाववश उसका दुरूपयोग कर मतदाता सूची से उनका नाम वंचित किया जा सकता है।    यदि कोई मतदाता गणना प्रपत्र भरकर देता है तो उसकी प्राप्ति मतदाताओं को नही दी जा रही है राजनैतिक दबाववश तकनीकी त्रुटि कर या उस मतदाता का गणना प्रपत्र अपलोड नही किया गया। तो उसका वोटर लिस्ट में नाम नही आएगा जिससे वो अपने मतदान से वंचित होगा और जमा किए गणना प्रपत्र की प्राप्ति नही होने पर वो कहीं दावें/आपत्ति भी नही कर पाएगा। गणना प्रकेपत्र प्राप्ति अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दें।  चुनाव आयोग के निर्देश कोई पात्र नागरिक सूची से बाहर न...

लैंक्सेस: चुनौतीपूर्ण बाज़ार स्थिति ने 2025 की तीसरी तिमाही के परिणामों को प्रभावित किया"- कठिन बाज़ार परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय स्थति स्थिर,

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/18 नवंबर 2025। विशिष्ट रसायन कंपनी लैंक्सेस को 2025 की तीसरी तिमाही में कमजोर वैश्विक आर्थिक माहौल और बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण अपने प्रदर्शन पर दबाव का सामना करना पड़ा। कंपनी की बिक्री घटकर 1.598 अरब यूरो से 1.338 अरब यूरो हो गई, जो वर्ष-दर-वर्ष 16.3% की कमी दर्शाती है। ईबीआईटीडीए प्री-एक्ससेप्शनल्स 173 मिलियन यूरो से घटकर 125 मिलियन यूरो रहा, यानी लगभग 27.7% की गिरा-वट। यह कमी मुख्य रूप  से बाजार में मांग घटने और बिक्री मात्रा में कमी के कारण दर्ज की गई। इसके अलावा, 1 अप्रैल 2025 को कंपनी द्वारा अपने यूरोपीय सिस्टम्स व्यवसाय प्रमुख की बिक्री के बाद उसके परिणाम अब तिमाही आंकड़ों में शामिल नहीं हैं। साथ ही, प्रतिकूल मुद्रा विनिमय प्रभावों ने भी कंपनी की आय पर असर डाला। तीसरी तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए मार्जिन प्री-एक्ससेप्शनल्स 10.8% से घटकर 9.3% रहा। लैंक्सेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथायस ज़ाखबूट ने कहा, “वैश्विक मांग में लगातार कमजोरी पूरी रसायन उद्योग को प्रभावित कर रही है, और इसका असर हम पर भी समूह स्तर पर दिखाई दे रहा है। फिलहाल इसका कोई तत...

नागदा में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं कस्बे का सघन अभियान

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा।   नागदा में आज थाना प्रभारी थाना नागदा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं कस्बे का सघन भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया, तथा क्षेत्र में स्थापित दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी रूप से बनी रहे। साथ ही रोड के किनारे दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी समझाइश दी गई कि वे सड़क पर अनावश्यक भीड़भाड़ न करें और यातायात में बाधा उत्पन्न न होने दें। थाना प्रभारी द्वारा आमजन से अनुशासन, संयम एवं यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समझाइश दी गई। लोगों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु नियमित गश्त और निगरानी जारी है। नागदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

कोलकाता ऑटिज़्म कन्वेंशन में डॉ. पंकज मारू ने बताए दिव्यांगजनों के अधिकार, किया गया सम्मानित

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/नागदा। कोलकाता में आयोजित द्वितीय ऑटिज़्म कन्वेंशन में स्नेह संस्थापक एवं दिव्यांगजन अधिकारों के  विशेषज्ञ डॉ. पंकज मारू ने विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में सहभागिता की। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 500 से अधिक अभिभावकों, थेरेपिस्ट्स, स्पेशल एजुकेटर्स एवं पुनर्वास पेशेवरों ने हिस्सा लिया। स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चोहान ने बताया कि डॉ. मारू ने अपने विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान में बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकारों, दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016, तथा दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक UDID कार्ड, वैधानिक संरक्षक , स्वास्थ्य बीमा , पेंशन आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षा कवच में शामिल कराएं, जिससे बच्चों को उपचार, शिक्षा, पुनर्वास तथा सामाजिक सुरक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त हों। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से विशेष आग्रह किया कि वे बच्चों का नामांकन संबंधित योजनाओं में अवश्य कराएं ताकि किसी भी अधिकार से वंचित न रह जाएं। कार्यक्रम...

लायंस क्लब नागदा द्वारा “टुगेदर ऐज़ वन” विषय पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा ।  लायंस क्लब नागदा के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में किया गया, जिसका विषय था “टुगेदर ऐज़ वन”। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से एकता, सहयोग और विश्व शांति का सशक्त संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 335 पेंटिंग्स प्राप्त हुईं, जिनमें बच्चों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और शांति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण झलकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी काव्या जैन (कक्षा 6वीं, आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल), द्वितीय स्थान देवराज सोलंकी (सरस्वती शिशु मंदिर, बिरला ग्राम, नागदा), तृतीय स्थान तेजस्वी मकवाना (आदित्य विद्या मंदिर, पालिया रोड, नागदा) ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी काव्या जैन का पोस्टर भोपाल भेजा गया है, जहाँ डिस्ट्रिक्ट स्तर पर उसका मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित पोस्टर को आगे मल्टीनेशनल स्तर तक भेजा जाएगा, जहाँ अंतरराष्ट्रीय विजेताओं का चयन होगा। निर्णायक मंडल में प्रकाश शेंडे (वरिष्ठ शिक्षक, आदित्य बिरला स्कूल...

प्रत्येक नगरीय निकाय को करना होगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु बजट प्रावधान

Image
- डॉ. पंकज मारू के सतत प्रयासों से आयुक्त नगरीय प्रशासन ने सम्पूर्ण म.प्र में “समर्थ” योजना को लागू करने के दिए आदेश भारत सागर न्यूज/नागदा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए स्नेह संस्थापक एवं सक्षम मालवा प्रांत के धीमहि प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. पंकज मारू के सुझाव पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा “समर्थ – दिव्यांगजन पुनर्वास स्थानीय निधि योजना” सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू कर दी है। इस ऐतिहासिक आदेश को नगर पालिकाओं में लागू करने की दिशा में पहल वर्ष 2021 में नागदा नगर पालिका से पहली बार शुरू हुई थी,  जिसका प्रारूप भी डॉ. मारू ने तैयार किया था ।  चार वर्षों की निरंतर कोशिशों, बैठकों तथा पत्राचार के पश्चात प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में इस योजना को लागू करने का आदेश मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने जारी किया है। डॉ मारू ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अनुसार स्थानीय निकायों को इस हेतु कार्य हेतु बजट प्रावधान करना आवश्यक है ।  आयुक्त द्वारा जारी आदेश ...

नागदा से लापता 11 वर्षीय छात्र नागपुर से सकुशल मिला, पिता ने राहत की सांस ली — चेहरे पर लौटी मुस्कान 😊

Image
- 🚨 MP Police की बड़ी सफलता — ऑपरेशन मुस्कान का कमाल! भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/नागदा (उज्जैन) । थाना नागदा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राजीव कॉलोनी नागदा से लापता हुआ 11 वर्षीय बालक पियूष नागपुर से सकुशल दस्तियाब किया गया है। बच्चे के मिलते ही परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली, पिता की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। 🔹 घटना का विवरण दिनांक 06 नवम्बर 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे, जब पियूष के दोनों भाई दिलीप (13 वर्ष) और हिमांशु (10 वर्ष) स्कूल से घर लौटे, तब पियूष घर नहीं पहुंचा।  परिवार ने आसपास, रेलवे स्टेशन और शहरभर में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे ने उस दिन स्कूल यूनिफॉर्म, ब्राउन कलर की हुडी और बैग पहना हुआ था। 🔹 पुलिस की तत्परता पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने पर थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया।  ASI राजीव सिंह चौहान और उनकी टीम ने स्थानीय CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की, जिससे यह पता चला कि बालक ट्रेन से नागदा से बाहर गया है। 🌙 रात 2:30 बजे आई खुशखबरी रात करीब 2:30 बजे पिता ...

नाबालिग छात्रा से अभद्र मैसेज भेजने वाले ऑटो चालक पर नागदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा(9424850595)। थाना नागदा पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए एक नाबालिग छात्रा से अश्लील और अभद्र संदेश भेजने वाले ऑटो चालक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। प्रकरण अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पीड़िता, जो नागदा निवासी है और वर्तमान में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है, ने बताया कि  वह प्रतिदिन जिस ऑटो से स्कूल जाती है, उसी के चालक शोएब (Auto Driver) द्वारा  से उसके घर के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भेजे गए। पहले "गुड मॉर्निंग" और “आप कहाँ हो” जैसे सामान्य संदेश भेजे गए, लेकिन बाद में आरोपी ने “आज शाम को मिलते हैं, मज़ा आएगा” जैसे डबल मीनिंग और अभद्र भाषा वाले संदेश भेजे, जिससे छात्रा को मानसिक पीड़ा पहुँची। पीड़िता ने यह बात अपने पिता व बड़े भाई को बताई, जिन्होंने तत्परता से थाना नागदा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और दिनांक 06.11.2025 को 35 (3) बंसका नोटिस देकर प्रतिबंधात्मक क...

आज थाना नागदा मंडी पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, गार्डन आदि के संचालकों की मीटिंग ली गई।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । बैठक में थाना प्रभारी द्वारा सभी संचालकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश एवं जागरूकता प्रदान की गई। मीटिंग में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई — 1. सभी संचालक अपने यहाँ आने वाले अतिथियों एवं आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी मय तिथि एवं पहचान पत्र के प्रतिदिन  थाने पर देने को कहा । 2. सभी संस्थानों में हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी की जा सके। 3. प्रत्येक विवाह या सामाजिक कार्यक्रम स्थल पर एक जागरूकता बैनर लगाया जाए, जिसमें लिखा हो — “अपने कीमती सामान सुरक्षित रखें, अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहें।” 4. हाल ही में क्षेत्र में घटित नकली मेहमान बनकर किए गए फ्रॉड की घटनाओं पर चर्चा की गई और ऐसे मामलों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। 5. सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि अपने प्रतिष्ठानों पर 24 घंटे चौकीदार / गार्ड की ड्यूटी सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम तथा होटल एवं लॉज संचालकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए है।

स्नेह में मनाया विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा दिव्यान्गजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के  राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित लायंस ऑफ़ नागदा की स्थायी परियोजना स्नेह में बुधवार को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस मनाया गया। स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि प्रति वर्ष 27 अक्तूबर को विश्व ऑक्यूपेशनल थेरेपी दिवस के रूप में मनाया जाता है । बौद्धिक दिव्यांगजनों के पुनर्वास में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है । स्नेह की सह संस्थापक स्वर्गीय डॉ नैना जो स्वयं भी एक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट थी, के मार्गदर्शन में स्नेह में ऑक्यूपेशनल थेरेपी के क्षेत्र में देश भर में ख्याति अर्जित की है । वर्तमान में ऑक्यूपेशनल थेरेपी में शिशु रोग विशेषग्य डॉ सलोनी शर्मा एवं डॉ अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में स्नेह में 67 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को उपचार प्रदान किया जा रहा है । डॉ सलोनी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट मानसिक एवं शारीरिक रोग या अक्षमता से ग्रस्त लोगों की सहायता करके उन्हें सामान्य जीवन जीने और जितना संभव हो सक्रिय बनाकर उन्हें जीवन जीन...

🪔ब्राह्मण समाज का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट समारोह 29 अक्टूबर को,

Image
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वदेशी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। भारत सागर न्यूज/नागदा। ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में युवा संस्कार परिवार द्वारा दीपावली मिलन एवं अन्नकूट समारोह का आयोजन बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक निलेश मेहता ने बताया कि यह आयोजन बिरला ग्राम स्थित गेस्ट हाउस क्रमांक–2 में सायं 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर नागदा एवं आसपास क्षेत्र के ब्राह्मण समाजजन सपरिवार उपस्थित रहेंगे। समारोह का शुभारंभ आराध्य देव भगवान परशुराम जी तथा अद्वैत वेदांत के प्रणेता जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना से होगा, जो समाज के वरिष्ठजनों एवं विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, अतिथि सत्कार एवं दीपोत्सव पर आधारित विशेष ‘स्वदेशी उत्सव’ मुख्य आकर्षण रहेंगे। इस अवसर पर युवा संस्कार परिवार द्वारा आयोजित स्वदेशी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई थी,...

किसानो ने पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को पुष्प हार पहना कर स्वागत किया

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । सोयाबीन मुवावजा राशि मिलने पर नागदा खाचरोद क्षेत्र के किसानो ने पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को पुष्प हार पहना कर उनके संघर्ष की सराहना कर कहा “ वर्तमान सरकार ने तो स्पष्ट कर दिया था कि नागदा खचरोद सहित उज्जैन जिला अतिवृष्टि से प्रभावित नहीं है । यह मुवावज़े की श्रेणी में नहीं आता फिर भी पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लगातार सरकार से किसानो की लड़ाई लड़ते रहे आज उसी का परिणाम है की जितना कितना भी मुवावजा किसानो को मिला है इस पर पूर्व विधायक गुर्जर ने किसानो का और भारतीय किसान यूनियन मंच का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह लड़ाई हम सभी ने मिलकर लड़ी है यह हम सभी की जीत है । और आगे भी जिन किसानों को मुवावजा नहीं मिला उनकी और विगत वर्षों और वर्तमान के बीमा क्लेम राशि की लड़ाई भी हम जारी रखेंगे और क्षेत्र के किसानों को हर संभव राहत दिलाने का प्रयास करेंगे इस मौक़े पर किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष कवि देव सिंह गुर्जर ने भी उदबोधन में अपना वक्तव्य दिया।

नागदा थाना प्रभारी गवारी ने संचालकों को गुलाब का फूल भेंट कर दी नियमों को पालन नसीहत

Image
- नगर में दीपावली पर्व पर लगी भारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा ।  नागदा में दिवाली पर्व पर नगर में भारी भीड़ की स्थित देखी जा रही है जिसको लेकर नागदा पुलिस विभाग समय समय पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से स्थिर करने का प्रयास कर रहा है और नागदा थाना प्रभारी ए एल गवरी द्वारा एक विशेष अभियान ट्रैफिक को लेकर चलाया जा रहा है।  जिसमें वे दुकान चालकों और ऐसे स्थान जहां पर दुकानों के सामने लगे खड़े वाहनों से ट्रैफिक की स्थिति पैदा होती है ऐसे संचालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है । साथ ही नागदा थाना पुलिस बल नगर में भ्रमण कर स्थिति को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास भी कर रहा है और आम नागरिकों से सहयोग की अपील भी कर रहा है।

आखिर सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा , हमारे चैनल से खास बातचीत पर बोले कांग्रेस किसान नेता कमल आर्य

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कल किसानों के खाते में बारिश से खराब हुई फसलों की राशि अवतरित की जानी है और कांग्रेस नेता ने इस मामले पर हमारे चैनल से खास बातचीत की उन्होंने बताया की सरकार ने तो किसानों के साथ छल करने का प्रयास किया परंतु जब किसानों अपने हक के लिए सड़को पर उतरा तब सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा हम तो शुरू से ही मांग करते आ रहे थे की किसानों को भावांतर नहीं मुआवजा चाहिए। परन्तु सरकार ने बहुत प्रयास किया की किसानों को मुवाबजा नहीं दिया जाए और किसान अपने हक के लिए सड़को पर उतरा अपने हक के लिए लड़ा तब सरकार किसानों के सामने झुकी वही किसान नेता कमल आर्य ने किसानों की आत्महत्या पर कहा की चाहे जैसी भी परिस्थित हो किसान भाई आत्महत्या ना करे हम सब मिलकर हक की लड़ाई लड़ेंगे।