“नागदा-खाचरौद में बीएलओ की अनियमितताओं को लेकर आपत्ति—कांग्रेस ने एसडीएम से निष्पक्ष पालन सुनिश्चित करने की मांग की”
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। खाचरौद में एसआईआर के संबंध में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा, निर्देश का पालन नही किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजुद भी बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दो-दो गणना प्रपत्र नही देते हुए एक ही गणना प्रपत्र दिए गए है मांगने पर कहा जा रहा है। कि हमें उपर से निर्देश है कि एक ही गणना प्रपत्र दिए जाए तथा एक बगैर भरे गणना प्रपत्र मतदाता से हस्ताक्षर/अंगुठा लगाकर बीएलओ के पास रखे जा रहे है राजनैतिक दबाववश उसका दुरूपयोग कर मतदाता सूची से उनका नाम वंचित किया जा सकता है। यदि कोई मतदाता गणना प्रपत्र भरकर देता है तो उसकी प्राप्ति मतदाताओं को नही दी जा रही है राजनैतिक दबाववश तकनीकी त्रुटि कर या उस मतदाता का गणना प्रपत्र अपलोड नही किया गया। तो उसका वोटर लिस्ट में नाम नही आएगा जिससे वो अपने मतदान से वंचित होगा और जमा किए गणना प्रपत्र की प्राप्ति नही होने पर वो कहीं दावें/आपत्ति भी नही कर पाएगा। गणना प्रकेपत्र प्राप्ति अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दें। चुनाव आयोग के निर्देश कोई पात्र नागरिक सूची से बाहर न...