प्रशासनिक लापरवाही का घातक परिणाम, 17 जानें गईं
- जिम्मेदारी से भागते मंत्री विजयवर्गीय के विरोध में युवक कांग्रेस का घण्टा बजाकर उग्र प्रदर्शन व मंत्री विजयवर्गीय का पुतला दहन भारत सागर न्यूज/नागदा । इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल वितरण से 17 निर्दाेष लोगों की मौते व सैकडों लोगो का बीमार होना कोई हादसा नहीं, बल्कि भाजपा शासित नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही का घातक परिणाम है। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी पर जिम्मेदारी लेने के बजाय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अमर्यादित और असंवेदनशील बयान दिए जाने से जनाक्रोश भड़क उठा। इसी आक्रोश के तहत युवक कांग्रेस कमेटी नागदा-खाचरौद ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घण्टा बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। जब आक्रोशित कार्यकर्ता पुतला दहन कर रहे थे, तब पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला छीनने का प्रयास किया गया, किंतु युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए पुतला दहन कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। युकां नेताओं ने कहा क...