Posts

Showing posts with the label Ujjain

शहर में निकला माँ दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह, हजारो श्रद्धालुओ ने पहुंचकर माँ जगदम्बे को दी अंतिम विदाई

Image
        देवास में नवरात्रि समापन पर माता दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह शनिवार को ग्यारस पर शहर में बढ़ी धूमधाम के साथ निकला, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों की अनेक माता की विशाल प्रतिमाएं शामिल हुई। जिन्हें निहारने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शहर पहुंचे और माता जगदम्बे को अंतिम विदाई दी। दरअसल शहर में माता जगदम्बे का विशाल चल समारोह निकला, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया। दोपहर 1 बजे बाद शुरु हुआ। ऐतिहासिक चल समारोह देर शाम तक चलता रहा। जिसमें एक से बढ़कर एक माता की प्रतिमाए निकली जिसे देखने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग जुटे। शहर में निकलने वाले मा दुर्गा के ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह नजर आ रहा था। चल समारोह में मां तुलजा भवानी व चामुण्डा माता की प्रतिमा बेलगाड़ी पर सवार थी। चल समारोह के दौरान ढोल, ताशे की धुन पर जहां कई युवा थिरक रहे थे तो कई अखाडों में कलाकार एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कारनामें दिखा रहे थे। प्रतिमाओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो शहर के प्रमुख चौराहों सयाजी द्वार से शुरु होकर खेड़ापति मं

अमलतास हॉस्पिटल द्वारा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न।

Image
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न..... *मध्य प्रदेश जेल डीआईजी श्री पटेल भी पहुंचे शिविर में। उज्जैन- अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि उज्जैन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन पर कराया गया। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के सौजन्य से संपन्न।अमलतास हॉस्पिटल में जेल के केदियो के इलाज के लिए अलग से बनाया जाएगा वार्ड व निःशुल्क इलाज किया जाएगा जिसकी मान्यता भी मिल गयी है।शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश जेल डीआईजी मंसाराम पटेल पहुंचे।अमलतास हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा सभी केदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसी के साथ जेल डीआईजी मंसाराम पटेल द्वारा बताया गया की समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और शिविर का आयोजन कराना एक अच्छी पहल है इसी के साथ जेल में बंद बंदियों को लेकर भी कई ऐसी बातें बताई जिसको लेकर अपराध पर अंकुश हो जाए। जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा चैनल के माध्यम से बताया क

उज्जैन महाकाल मंदिर में सालों में पहली बार हुआ ऐसा....नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले और श्रद्धालुओं पर रहा प्रतिबंध....!

Image
 रिपोर्ट-प्रियंक, उज्जैन उज्जैन महाकाल मंदिर में सालों में हुआ पहली बार हुआ ऐसा नागपंचमी पर खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले और श्रद्धालुओं पर रहा प्रतिबंध  ऑनलाइन माध्यम  से ही कराए गए श्रद्धालुओं के दर्शन   कोरोना संक्रमण ने जहां अर्थव्यवस्था को डांवाडोल कर दिया है वहीं आस्था के कदम को भी पूरी तरह से रोक दिया है। वर्ष में एक बार खुलने वाले आस्था के सबसे बड़े मंदिर महाकालेश्वर के तृतीय तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट आज रात 12 बजे खोले गए ।  यह पहला अवसर था जब आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया सिर्फ ऑनलाइन ही श्रद्धालुओं के दर्शन चालू  रहे । परंपरा अनुसार रात को नागचंद्रेश्वर की शासकीय पूजा हुई और अनवरत 44 घंटे के लिए पट को खोल दिया गया ।   धार्मिक नगरी में विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के तृतीय तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में एक बार नागपंचमी के अवसर पर खोले जाते हैं। प्रतिवर्ष यहां आस्था लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से रिकार्ड टूटता है। लेकिन  इस बार यह  पहला मौका था जब नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट तो खुले  लेकिन मंदिर क

श्री केदारेश्वर महिला मण्डल द्वारा आयोजित भव्य भागवत कथा का समापन

Image
समापन अवसर पर हुआ विशाल भंडारा

गणतंत्र दिवस की 72 वी वर्षगांठ पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में ध्वजारोहण

Image
उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के द्वारा किया गया

क्षिप्रा नदी के किनारे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई !

Image
महिदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्षिप्रा नदी किनारे कच्ची शराब  रसूलपुरा में अवैध कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस पंहची  एसडीओपी आरके राय व थाना प्रभारी दिनेश भोजक की टीम की कार्यवाही  शिप्रा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में बनाई जा रही थी कच्ची शराब  शराब माफियाओं के 30 से 40 डिब्बे और ड्रम बरामद किए गए  नागु वर्मा,  उज्जैन उज्जैन । महिदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई रसूलपुरा में अवैध कच्ची शराब की सूचना को लेकर एसडीओपी आरके राय व थाना प्रभारी दिनेश भोजक की टीम ने दल बल के साथ रसूलपुरा के सुमेर सिंह सोंधिया के घर दबिश दी । पुलिस के अनुसार क्षिप्रा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही थी जिसको पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया है। वहीं शराब माफियाओं के 30 से 40 डिब्बे और ड्रम बरामद किए गए । क्षिप्रा नदी के किनारे दी गई दबिश में कच्ची शराब लगभग 1000 लीटर बताई जा रही है। इसके चलते थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया था जिसमें टीम के द्वारा घेराबंदी कर कच्ची शराब जप्त की गई। 

उज्जैन के महिदपुर में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान

Image
नागू वर्मा की रिपोर्ट, उज्जैन उज्जैन के महिदपुर में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ जिसमें प्रशासन के निर्देशों में टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। टीकाकरण के दौरान सिविल अस्पताल के डॉ. नितिन आचार्य और डॉ. मनीष उथरा के मार्ग दर्शन में टीके लगाये गये। सबसे पहले टीका ऋषभ दावरे को लगाया और दूसरा  टीका रावल  को लगाया गया। टीका लगने के बाद किसी भी व्यक्ति को टीके से किसी भी प्रकार के साइड इफैक्ट की शिकायत नही हुई। टीकाकरण से पहले स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन दिखाया गया। वहीं यसवंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाया गये कैम्प में पहले 100 लोगों की सूची बनाई गई थी।  इस दौरान तहसीलदार विनोद शर्मा और एसडीएम कैलाश ठाकुर उपस्थित रहे। टीकाकरण कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में अनुभवी डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हुआ। 

पुलिस की नाक के नीचे हो रही थी गांजे की तस्करी ! सायबर सेल ने जप्त किया एक क्विंटल 46 किलोग्राम गांजा !

Image
 सायबर सेल ने जप्त किया  एक क्विंटल 46 किलोग्राम    गांजा  !

आंख में मिर्च डालकर लूट का प्रयास ! इंगोरिया रोड पर ही कट्टा दिखाकर की गई लूट !

Image
 प्रेस कॉन्फ्रेंस में  उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने  किया खुलासा आरोपियों की  निशानदेही पर पांच आरोपीयो से दो मोटरसाइकिल पिस्टल तथा नगदी जप्त 2 थाना प्रभारियो की गठित टीम ने की कार्यवाही

Ujjain - पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन

Image
उज्जैन- ।  मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के 1 दिन पूर्व 24 दिसंबर 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु आदेश किया गया है। आदेश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुंतला रूहल, उपुअ श्री एन.के. मालवीय द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के समस्त स्टाफ को यह शपथ दिलाई गई:- मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी सहभागी जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी।  प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। शपथ उपरांत अतिरिक्त पुलिस

कायथा में भाजपा के सभी वरिष्ठ ओं का किया सम्मान 

Image
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कायथा में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सौदान सिंह सिसोदिया द्वारा कायथा के ऐसे वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिन्होंने संघर्ष के समय में भी भाजपा के झंडे को झुकने नहीं दिया ऐसे वरिष्ठ जनों में ठिकाना छोटा रावला के ठाकुर साहब गजराज सिंह तथा काका साहब लक्ष्मण सिंह कायथा के ही  रमेश चंद वर्मा हीरालाल कटारिया, रमेश चंद टेलर, डॉक्टर मनी लाल शर्मा का उनके घर पर जाकर सम्मान किया गया।  इस अवसर पर ठाकुर महेंद्र सिंह सिसोदिया, वासुदेव पांडे, मोहन मेहता, रणछोड़ सेठ, अशोक मेहता, कमल पाटीदार, गजराज सिंह, भंवर सिंह चावड़ा, राकेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया, पंकज पटेल, रुपेश राठौर,  लक्ष्मण सिंह चावड़ा, लोकेंद्र सिंह,  जयराज सिंह, सुभाष जोशी,  जितेंद्र सिंह,  कान्हा राठौर,  हरपाल सिंह, बंसीलाल चौधरी,  शिव राजोरिया, विशाल सोलंकी, कमल सिंह आदि उपस्थित थे। 

खाचरोद तहसील के गांव घिनोदा में बैंक शाखा घिनोदा के बाहर लग रही कतार और सोशल डिस्टेंस की उड रही धज्जिया, मौके पर आम जन ने प्रशासन को किया अवगत 

Image
खाचरौद/उज्जैन (कान्हा चौधरी)।  बारिश में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है इसलिए किसान अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए बैंक पहुंच रहे है। इस कारण सोमवार को घिनोदा में एक बैंक में किसानों की लंबी लाइन लग गई पेंशन निकालने आए वृद्ध एवं पैसे जमा करने के लिए आए लोगों को भी लाइन में लगकर कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा था। एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और आम जनता को इसकी भनक नहीं हो रही है ऐसा लग रहा है कि इन्हें कोरोना महामारी से डर नहीं लगता बैंक शाखा के कर्मचारियों ने किसानों को टोकन भी दे दिए और कहा की जब किसी का नंबर आएगा तो उन्हें बुला लिया जाएगा व यूको बैंक मे  एक दिन मे 100 टोकन दिये जाते हैं जब की एक दिन मे सिर्फ कम से कम 50 टोकन ही लिये जाते हैं जब 51वे टोकन वाला दूसरे दिन सुबह 6 बजे बैंक पहुंच जाता हैं तब भी बैंक द्वारा उसे अंदर नहीं लिया जाता व उन लोगो से कहा जाता हैं कि आपका टोकन कल का हैं आज फिर 1 से ही लिया जायेगा व इस तरह लोग 4 5 दिन से यहा लोग परेशान हो रहे हैं।

नगर परिषद की लापरवाही के चलते पानी निकासी ना होने के कारण नगर का प्रमुख चौराहा हुआ नदियों में तब्दील ! तराना में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर 

Image
उज्जैन/ तराना, अर्पित बोड़ाना माँ अहिल्या की नगरी तराना में शनिवार सुबह से ही मौसम ने फिर करवट बदली। झमाझम बरसात के साथ दिन की शुरुआत हुई तो लोगों ने गर्मी से खासी राहत महसूस की।वहीं देर रात्रि ने तेज वर्षा के दौरान नगर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित हुई वहीँ देर रात्रि 2 बजे से तालाब में पानी लबालब होने से नगर के प्रमुख चौराहा जैसे उतारा चौराहा मानस भवन रोड नाथवाड़ा खेड़ी मोहल्ला कही जगह  जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक में फसल का बीमा करवाने पहुँचे किसानों को बैंक में लंबी कतारों एवं पानी मे खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ा मौसम बदलाव के बीच जनजीवन भी प्रभावित हुआ। वराहमिहिर की नगरी कायथा में 70 साल की आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरसते ग्रामीण  जी हां ये जुमला नहीं कायथा के ग्रामीण की हकीकत बया कर रहे है 10 वर्ष पूर्व बने हॉस्पिटल केवल मात्र दिखावे के लिए तैयार किया गया ना ही हॉस्पिटल में  महिलाओ को डिलीवरी प्वाइंट एवं किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है आज तेज बारिश के चलते एक महिला को डिलेवरी के समय पुलिया न होने के कारण पुलिस एवं ग्राम

चौकीदार ही निकला कातिल ? आपस में विवाद हुआ तो मार दी गोली ! पुलिस ने 6 घंटे में किया कत्ल का खुलासा

Image
  उज्जैन, प्रियंक: उज्जैन में एक गन मेन ने विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में श्री शीतला वेयरहाउस का गनमैन मुनेश यादव निवासी विद्यापति नगर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी उदयपुर झारखंड का युवक महादेव पिता प्रलय नाथ पानी गिर रहा था तभी श्री शीतला वेयरहाउस पहुंचा तब गनमैन और महादेव की आपस में कहासुनी हुई वाद विवाद हुआ उसी के चलते गनमैन द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची और सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी कोतवाली क्षेत्र के पल्लवी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और जाकर देखा गनमैन से पूछताछ की उस समय गनमैन अलग अलग तरीके से सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के प्रश्न का जवाब घुमाफिरा  कर देने लगा कभी बोलता चोरी करने आया था और कभी बोलता मैं इसे नहीं जानता था।  जब अलग-अलग प्रकार के प्रश्न देने लगा उसी दौरान सिटी एडिशनल एपी रूपेश दिवेदी  को शक हुआ और थाने लाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया जब थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तब गनमैन द्वारा हत्या करना कबूल कर लिया गया । इस क़त्ल का खुल

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन

Image
74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन परिसर में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन की मुखिया श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस दौरान पीटीएस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। झंडा वंदन उपरांत श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु द्वारा सभी को सम्बोधित कर बताया गया कि देश में 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।   पुलिस के हर अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य को ईमानदारी एवं मेहनत से संपादित करना चाहिए तथा प्रशिक्षण संस्था में रहकर अनुशासन और प्रशिक्षुओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। यह मेरी पहली प्राथमिकता भी रहेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन शाला उज्जैन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक श्री एनके मालवीय, रक्षित निरीक्षक सुश्री शशि वर्मा, निरीक्षक अनिल तरदाल, रेखा वर्मा, इन्दल  सिंह रावत, सुखराम भाबर, नितिन अमलावत, मेवाराम राजोरिया, अभिषेक, आराधना, सूबेदार जितेंद्र शुक्ला एवं बहादुर सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित

Image
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन के द्वारा दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी रेप एंड गैंग रेप इमेजरी विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण मे प्रदेश के सभी जिलों एवं पीटीएस के कुल 150 प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए। दिनांक 05 से 08 अगस्त 2020 तक श्री उमेश सिंह तोमर  एडीपीओ राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो उज्जैन, श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ इंदौर, श्री अभिषेक सोनकर  निरीक्षक स्टेट साइबर क्राइम भोपाल, डॉ जतिन उकरानी एमबीबीएस (डीएनबी) सायक्रियाटिस्ट दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिये गये। डाॅ जतिन द्वारा व्याख्यान के दौरान बताया गया कि जो बच्चे क्राइम कर रहे हैं उनमें 86% बच्चे नशा कर रहे हैं। बच्चे का दिमाग एक ऐसी गाड़ी के समान होता है, जिसमें एक्सीलेटर है और ब्रेक नहीं होता। इस कारण समाज और परिवार को ब्रेक बनना पड़ेगा। ताकि बच्चो का व्यक्तित्व विकास अच्छे तरीके से हो सके। साइंटिस्ट रिसर्च का कहना है कि नशा शुरू करने की उम्र धीरे-धीरे कम होती जा रही है, और यह देखा जा रहा है कि 12, 13 साल के बच्चे नशा करना शुरू कर दे

चावल की हेराफेरी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई , अनिल जैन का गोडाउन किया सील 

प्रियंक, उज्जैन।  उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से और एसपी मनोज सिंह  की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद अनाज माफिया कहीं न कहीं घपले- घोटाले और भ्रष्टाचार करने के बाद भी बचने की जुगाड़ में लगे ही रहते हैं।  चावल हेराफेरी की ऐसी ही एक घटना सामने आई जिसमे अधिकारी  ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल मारु एवं सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्रीराम बर्डे को सूचना मिली कि मक्सी रोड क्षेत्र में उद्योगपुरी के गोडाउन से चावल की हेराफेरी की जा रही है। ऐसे में तत्काल सहायक आपूर्ति नियंत्रक एम एल मारु व सहायक श्रीराम बर्डे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ,जहां राजस्थान पासिंग एक ट्रक में 40 एमटी चावल भरा पाया गया ट्रक ड्राइवर देवानंद गौतम और क्लीनर सूरज हलधर को पूछताछ के लिए नीचे उतारा तो उन्होंने चावल के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।  ऐसे में महाराष्ट्र निवासी ट्रक मालिक विनोद की जानकारी भी ड्राइवरों ने दी। आसपास पता करने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली कि मंगलम तोल कांटे के पीछे अनिल जैन के गोडाउन से यह चावल की हेराफेरी की जा रही थी। क्योंकि मौके पर चावल बिखरा पाया गया, ऐसे में अनिल जैन का

उज्जैन राघवी थाना प्रभारी कोहली की दुर्घटना में मौत

Image
  Ujjain : उज्जैन जिले के राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली का 4 दिन पहले राऊ से उज्जैन आते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को इलाज इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था जिसके चलते आज उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी  राऊ किसी विभाग काम से गए थे।

अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

Image
सामाजिक न्याय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला उज्जैन, प्रियंक: मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को वीडियो फुटेज और चोरों के फोटो उपल ध कराने के बाद भी आज तक एक भी मामले में पुलिस ने किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया है। चौथी बार हुई चोरी की वारदात के बाद मंदिर के पुजारी ने देवासगेट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मायापति हनुमान मंदिर के पुजारी गणेश राय निवासी ओंकार जीनिंग फै ट्री ने बताया कि रात 11 बजे मंदिर बंद कर घर लौटे थे और सुबह 5 बजे रोजाना की तरह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट सहित गर्भगृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। गर्भगृह में रखी दानपेटी तोड़कर उसके अंदर से चिल्लर व नोट भी नहीं थे। गणेश राय मंदिर के पीछे स्थित कमरे की तरफ गये जहां का दरवाजा भी टूटा था और कमरे में रखे चांदी के बर्तन भी नहीं थे। चोरों ने मंदिर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे व कमरे में रखा डीवीआर भी चोरी कर लिया। पुजारी के अनुसार मंदिर में एक वर्ष के अंदर यह चौथी बार चोरी की वारदात हुई है।इसके पूर्व भी अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर दानपेटी स

Video | बाबा महाकाल के दरबार में मना रक्षा बंधन पर्व, भगवान को बांधी गई राखी,11  हज़ार लड्डुओं का लगा भोग श्रध्दालुओ पर भस्मारती में रहा  प्रतिबंध 

Image
Priyank, Ujjain   उज्जैन  में   सावन के आखिरी दिन भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार श्रद्धा-भक्ति के साथ राष्ट्र और धर्म का भी नजारा दिखा। दरअसल पूरे देश के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया । देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह 4 बजे भस्मारती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और 11 हजार  लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। साथ ही  बाबा महाकाल को विशेष रूप में सजाया गया, भांग से श्रृंगार किया गया और बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। सुबह तीन बजे बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया। बाबा को दूध-दही-शहद सहित अन्य द्रव्यों से स्नान कराया गय़ा। अभिषेक के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई । भस्म के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। इस मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया। इस भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई। रक्षाबंधन की भस्मारती पर कोरोना के कारण  भक्तो पर प्रतिबंध रहा।