Posts

भारतीय बौद्ध महासभा ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  भारतीय संविधान के निर्माता युगपुरुष विश्व रत्न, परम पूज्य बोधीसत्व डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा देवास द्वारा प्रति वर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास से मनाई गई। पर्यटन एवं प्रचार सचिव श्रद्धा शिंदे ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक बुद्ध वंदना की। तत्पश्चात आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में प्रहलाद दामोदर, वासुदेव तायडे, संगीता तायडे, अनिल शिंदे, रामचन्द्र सुबेदार, राजकुमार सिरसाठ, हरी भाऊ मोरे, आरसी चौकीकर, गणेश मडामें, अमर रायबोले, मधुकर राउत, सुरेश वैद, श्रद्धा शिन्दे, सुनंदा सिरसाठ, प्रमिला पाटील, लता मोरे, प्रमिला दामोदर, शशिकला चौकीकर, सुनीता तिरूपुडे, माया मडामें, संगीता राजूरकर, सुषमा पाटिल, नम्रता पाटिल, भीम आर्मी अध्यक्ष हीरो सोलंकी, साकेत भीमटे, राहुल पाटिल, जयराम गेहलोद, अजय ढोके, मिलिंद ढोके, शिल्पा लोखंडे, राहुल लोखंडे, मयूर काशीदे, मुकुल थावलिया एवं समस्त अंबेडकर अनुयाई उपस्थित थे।

बैंक नोट प्रेस गेट पर मनाई डॉ. अम्बेडकर जयंती

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।   बोधिसत्व भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती उत्सव समारोह बैंक नोट प्रेस देवास मुख्य द्वार के सामने डॉ. भीमराव अम्बेडकर उद्यान में हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि के.एन.महापात्र महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, विशेष अतिथि एस.एस.राठौर अपर महाप्रबंधक, वरिष्ठ समादेष्टा कें.औ.सु.ब. संदीप कुमार एस. साहब, सुनील दुपारे साहब संयुक्त महाप्रबंधक मानव संसाधन, बैंक नोट प्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष गंगाराम मालवीय, कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव एवं सभी कर्मचारी संघ, सभी अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण, कें.औ. सु. ब. कर्मचारीगण, ठेकेदार श्रमिक साथी आदि उपस्थित थे।  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने झंडावंदन कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश पाटिल, प्रफुल्ल पवार ने बुद्ध वंदना की। प्रथम चरण में वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डाला। द्वितीय चरण में मोमेंटो एवं उपहार भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। तृतीय चरण में मुख्य...

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत रतनखेड़ी में तालाब का किया जा रहा गहरीकरण

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ----------- -तालाब के गहरीकरण से बारिश के दिनों में पानी का होगा संचय, वाटर लेवल भी बढ़ेगा --------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 15 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में देवास जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।  इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के जनसहयोग से जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत रतनखेड़ी के तालाब का गहरीकरण किया जा रहा है।  इस तालाब के गहरीकरण होने से बारिश के दिनों में अधिक पानी का एकत्रितकरण होगा तथा वाटर लेवल भी बढ़ेगा, जिससे पेयजल के साथ खेती करने के लिए भी पानी मिल सकेगा।

जनसुनवाई में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश....

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 15 अप्रैल 2025/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। -आर्थिक सहायता दिलवाई जाए        जनसुनवाई में आवेदक अंबाराम पिता देवीसिंह निवासी मानकुंड ने आर्थिक सहायता दिलवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। -वृद्धा पेंशन प्रारुंभ करवाने के संबंध दिया आवेदन       जनसुनवाई में आवेदिका प्रेमलता उपाध्याय निवासी देवास ने वृद्धापेंशन प्रारंभ करवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये। -कृषि भूमि पर जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटवाया जाए       जनसुनवाई ...

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनाई बाबा साहब की जयंती

Image
-पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृव में संविधान बचाने का लिया प्रण भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूम धाम से मनाई पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ता पुराने बस स्टेंड पर एकत्रित हुए और वहां बनी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वही  पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है परंतु कांग्रेस ऐसा हरकीज नहीं होने देगी कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी अंतिम सांस तक संविधान को बचाने का कार्य करेगा चुनाव के समय बीजेपी कहती थी  आपकी बार चार सो पार जानता ने दिखा दिया और भारतीय जनता पार्टी चार सो पार नहीं कर पाई जिस तरह संसद में संविधान का अपमान किया जाता है आने वाले समय में जनता इनका हिसाब देगी। 

बाबासाहेब का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । जनसभा एवं महारैली का हुआ आयोजन....

Image
भारत सागर न्यूज/कुसमानिया। महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन सेवा समिति ग्राम थूरिया के तत्वाधान में जनसभा एवं महारैली का आयोजन किया गया। बाबा साहब एवं महापुरुषों के चित्रों के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्य अर्पण  किया गया । विचार संगोष्ठी के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।  समाज सेवी यशवंत मालवीय डाबरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहब ने सर्वहारा वर्ग का भला किया है उन्हें किसी एक वर्ग तक सीमित करना बाबा साहब का अपमान है, आपने शिक्षा और सामाजिक न्याय पर भी जोर दिया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महेश तमोलिया में अपने वक्तव्य में सामाजिक एकता एवं बाबा साहेब के विचारों को जीवन मे प्रतिसाध करने की बात कही । विचार संगोष्ठी के पश्चात वहन रैली के माध्यम से जागठा, सिया, कुसमानिया, कतलाय, जंजालखेड़ी होते हुए कन्नौद पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।  वहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन ...

टोंकखुर्द तहसील अंतर्गत नरवाई जलाने पर चार भूमि स्वामियों पर एफआईआर एवं अर्थ दंड की कार्रवाई की गई।

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास।   देवास 14  अप्रैल  2025 / कलेक्टर  ऋतुराज सिंह के निर्देश पर जिले में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा नरवाई में आग लगाने पर भूमि स्वामियों पर कार्यवाही की जा रही हैं।  गेहूं के खेतों की नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए तहसीलदार टोंकखुर्द द्वारा राजस्व निरीक्षक बहादुर पटेल , कस्बा पटवारी मनोज बडोदिया के साथ तहसील टोंकखुर्द अंतर्गत क्षेत्र में  भ्रमण किया गया।  जिसमें ग्राम देवली , बुदासी , संवरसी , निपानिया , हरनावदा , रालामण्डल , अमोना में  भूमि स्वामियो ) द्वारा भारतीय नागरिक संहिता  2023  की धारा 163 के तहत जारी आदेश की अवहेलना करने के कारण नरवाई जलाने वाले व्यक्तियो गुरुचरण पिता मांगीलाल ग्राम पाडल्या, मोमिन पटेल पिता हकिम,  फारुख पटेल , अशोक पिता कल्याणसिंह देवमुण्डला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई व अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी टोंकखुर्द को प्रकरण प्रेषित किये गये है । 

सोनू सूद ने गोवा में किया देवास की टीम का सम्मान।

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  देवास में चल रहे सोनू सूद चैरिटी क्लब पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहा है। जिसमे झुग्गी बस्ती में भोजन वितरण या कपड़े वितरण जैसे अनेक कार्य जुड़े है। अभिनेता सोनू सूद के फाउंडेशन ने देवास के शासकीय जिला हॉस्पिटल में भी सोलर प्लांट लगाया है। साथ ही देवास में शिक्षा के लिए भी 100 से अधिक बच्चो को एक वर्ष के लिए गोद लिया है।  संस्था प्रमुख शुभम विजयवर्गीय ने बताया की हालही में क्लब के सभी सदस्यों को गोवा में फि़ल्म अभिनेता सोनू सूद द्वारा सम्मान किया। इस सम्मान समाहरोह में देश के अलग-अलग कौने से लोग आए थे, जिसमे देवास की टीम का भी सम्मान किया गया। देवास से शुभम विजयवर्गीय, धीरेंद्र सिंह, डिम्पल शर्मा, भूपेंद्र मौर्य, अनिल चौहान, सोनू पंजाबी, मनीष रायकवार, पुष्पेंद्र पटेल, अक्षांश पवार, दिवाकर राजपूत, अनुकूल चौधरी का सम्मान किया गया।

17वीं जूनियर राज्य स्तरीय ओपन डोजबॉल चैंपियनशिप का समापन देवास जिले को दोनों वर्गों में स्वर्णिम सफलता

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।   मध्यप्रदेश डोजबॉल संघ तथा नारायण क्रीड़ा मंडल दिवस द्वारा आयोजित 17 जूनियर राज्य स्तरीय ओपन डोजबॉल चैंपियनशिप का भव्य समापन समारोह सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष जयसिंह ठाकुर एवं सचिव प्रवीण सांगते ने बताया की चैंपियनशिप में बालक-बालिका के दोनों वर्गों में देवास जिले में स्वर्णिम सफलता अर्जित की। बालक वर्ग में उपविजेता खरगोन जिला तथा बालिका वर्ग में उपविजेता सीहोर जिला रहा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि  खेलों में हमें जीवन में संघर्ष करने की ताकत मिलती है। आज जितनी आवश्यकता शिक्षा की है। उतनी आवश्यकता खेलों की भी है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सचिव प्रवीण सांगते, यशवंत डागोरा, विष्णु शिवहरे, जयकुमार दोहरे, राशि सांगते, आनंद जोशी, संदीप टंडन, भास्कर पाटिल, तरुण लोहार, अब्दुल रशीद, देवराज सोनानिया, अमन श्रीवास, विजय मकवाना आदि ने किया। संचालन पंकज वर्मा ने किया एवं आभार यशवंत डगोरा ने माना।

अम्बेडकर जयंती पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली...

Image
-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना भारत सागर न्यूज/महू/संजय शर्मा। आज डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबासाहेब की जन्मस्थली पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे वहां जाकर पटवारी ने बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और संविधान निर्माता की जयंती पर सादर नमन किया।  जीतू पटवारी ने कहा की लोकतंत्र की मज़बूती, हर भारतीय के समान अधिकार, हर वर्ग की हिस्सेदारी व संविधान की रक्षा की लड़ाई में बाबा साहब की शिक्षाएं हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी!साथ ही ग्रह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह ग्रह मंत्री ने बाबा साहब के संविधान का संसद में अपमान किया उनको तो यहां आकर माफी मांगनी चाहिए थी  ग्रह मंत्री कल भोपाल आए और कार्यक्रम में शामिल हुए उन्हें यहां भी आना चाहिए था आज मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे है क्या वे  अमित शाह की तरफ से माफी मांगेगे मध्यप्रदेश आए अमित शाह जी को बाबासाहेब की जन्मस्थली पर आकर, अपनी नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए थी।  यदि महू नहीं आकर उनसे एक और बड़ी भूल हो गई है, तो आज मोहन यादव जी उनकी तरफ से माफी मांग लें! देश की जनता ...

तुअर उपार्जन के लिए जिले के किसान भाई 20 अप्रैल तक पंजीयन कराये।

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास।   देवास, 14  अप्रैल  2025 / उप संचालक कृषि ने बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष  2024-25  में समर्थन मूल्य पर तुअर फसल का उपार्जन किया जायेगा। जिले के किसान भाई तुअर के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अप्रैल  2025  तक पंजीयन करवा सकते है। जिले की सभी तहसीलों में गेंहू पंजीयन के लिए अधिकृत 86 पंजीयन केन्द्रों पर तुअर फसल उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते है। किसान भाई इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते है।

सुगम विद्युत (सुविधा) योजना का लाभ लेकर घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों में स्थाई विद्युत कनेक्शन लें...

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास, 14  अप्रैल  2025 / घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। कार्यपालन यंत्री(शहर) मध्‍य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्‍पनी देवास ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये केवल आवेदक या आवेदकों का समूह या रेजिडेंट बेलफेयर सोसाइटी या नगरीय निकाय ही पात्र होंगे। कॉलोनी के संपूर्ण भार पर आधारित अधोसंरचना की प्राक्कलित राशि का न्यूनतम 25 प्रतिशत भुगतान आवेदन के साथ एकमुश्त देना होगा। शेष राशि का भुगतान किस्तों में कनेक्शन चालू होने के पश्चात मासिक देयकों के साथ योजना के प्रावधान अनुसार किया जा सकेगा।  अस्थाई कनेक्शन से स्थाई कनेक्शन में परिवर्तित होने से गुणवतापूर्ण विद्युत प्रदाय होगा। साथ ही समान खपत होने पर विद्युत बिल की राशि में भी कमी होगी।उन्‍होंने बताया कि अधोसंरचना का निर्माण विद्युत वितरण कंपनी के नियम एवं प्रचलित शेडूयल ऑफ रेट्स के अनुसार किया जावेगा, जिन आवेदकों/परिसरों के विरूद्ध कोई अन्य बकाया राशि/विद्युत चोरी के...

मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में मिलती है 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता....।

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास  भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास, 14  अप्रैल  2025 / प्रदेश सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, विधवा महिलाओं को उनके विवाह पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।  यह योजना मध्य प्रदेश की विधवा महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कल्याणी और उसके पति दोनों मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने अनिवार्य है। कल्याणी की आयु 18 वर्ष से अधिक और उसके पति की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कल्याणी और उसके पति दोनों शासकीय विभाग में कर्मचारी/अधिकारी नहीं होने चाहिए और आयकर दाता भी नहीं होने चाहिए, कल्याणी को पहले से कोई परिवार पेंशन नहीं मिलनी चाहिए।

करनी सेना द्वारा सांसद का विरोध पुतला जलाकर जताया विरोध सबक सिखाने की दी चेतावनी...!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । क्षेत्रीय करनी सेना सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आज सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें सार्वजनिक रूप से सबक सिखाने की चेतावनी भी दी गई। उत्तर प्रदेश के सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजपूत समाज द्वारा इसके खिलाफ पूरे देश में आन्दोलन किया जा रहा है।  आज उज्जैन में भी क्षेत्रीय करनी सेना सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा कदवाली गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राणा थे। जिन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राजपूत समाज की गौरवशाली गाथा बताते हुए इसको बरकरार रखने की बात कही।  वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जलाया गया। इस दौरान करनी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ऐन्दल सिंह राणा एवं सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद सिंह पंवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान नेताओ...

परचिन्तन प्रदर्शन से मुक्त होकर क्यों क्या, कि, क्यू (लाइन) को समाप्त करे- ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय 'राजयोग अनुभूति केंद्र' मोती बंगला, देवास द्वारा मोती बंगलासेवा केंद्र पर" तनाव से मुक्ति" हेतु 5 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक किया जा रहा है। 14 अप्रैल, सोमवार को बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी सम्बन्धो मे मधुरता विषय पर बताते हुए कहा की परमात्मा मेरा पिता है, बस राजयोग द्वारा उससे बच्चे के रूप मे सम्बन्ध जोड़ना है।  तब हमारे संस्कारों में परिवर्तन प्रारंभ होता है। परचिन्तन प्रदर्शन से मुक्त होकर क्यों क्या, कि, क्यू (लाइन) को समाप्त करे। जिस रंग का चश्मा उसी रंग की दुनिया दिखती है, तो हमने लोगों के अवगुणों को देखने का चश्मा लगाया है जिससे हमें तनाव होता है। हमें गुण विशेषता देखने का चश्मा धारण करना है, गुण विशेषताओं को देखने से तनाव मुक्त रहेंगे। सभी मैं कुछ न कुछ विशेषताए अवश्य है। हमें स्वयं को बदलना है,दूसरों को नहीं।  तब हमें देख दूसरों को बदलने की प्रेरणा मिलेगी।  स्मृति से ही हमें शक्ति मिलती है,परमात्मा के बच्चे हैं,यह स्मृति स...

नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाबा सहाब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। ग्राम पंचयात ताजपुर उज्जैन मे भारत के संविधान  शिल्पकार, देश के प्रथम विधि मंत्री बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प माला पहना के जयंती मनाई गईं इस अवसर पर ग्राम पंचायत ताजपुर के सरपंच मांगीलाल जी मालवीय, उपसरपंच रामकिशन प्रजापति जी, जनपद सदस्य सादिक मेव, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह जी, भूतपूर्व सरपंच जगदीश पटेल जी, पूर्व उज्जैन मंडी सदस्य रघुनंदन पाटीदार जी,अनिल राठौर जी, गोविन्द मालवीय आदि अथितियो की उपस्थित मे जयंती मनाई गई बाबासाहेब आजीवन समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता के लिए समर्पित रहे। कमज़ोर परिवेश से निकलकर उन्होंने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की, तथा समाज में वांछित परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा को माध्यम बनाया। संविधान सभा में ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में दुनिया के सर्वोत्कृष्ट विधायी दस्तावेज ‘भारत के संविधान’ की रचना की।जब हम संविधान के आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं, बाबासाहेब का व्यक्तित्व और अधिक प्रासंगिक हो जाता है। उनका दर्शन हमें सभी तरह के अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ संगठित रहने की प्रे...

रोशन रायकवार राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के 10 दिनों के भीतर ही कांग्रेस कमेटी द्वारा मिशन गुजरात के तहत देश के चुनिंदा कांग्रेस नेताओं को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों में युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रोशन रायकवार को राष्ट्रीय पर्यवेक्षक का दायित्व सोपा गया है।  रायकवार गुजरात में रहकर पार्टी के नए जिला अध्यक्ष एवं संगठन प्रक्रिया की मजबूती के लिए काम करेंगे। इनकी नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरु चरण सिंह सलूजा प्रदीप चौधरी पूर्व महापौर रेखा वर्मा प्रयास गौतम पंडित रितेश त्रिपाठी मनोज हेतावल रमेश व्यास डॉ मुकेश सोलंकी अजय सिंह राजोदा, वीरेंद्र परदेसी राजेश राठौर रोहित अंधेरिया संजय रैकवाल,  सुभाष वर्मा आदि इष्ट मित्रों ने बधाई दी है उक्त जानकारी डॉ. मुकेश सोलंकी ने दी।