स्वच्छता में अव्वल, व्यवस्था में फिसड्डी – देवास नगर निगम का असली चेहरा...!
राहुल परमार, देवास, 9425070079 भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर थूक, सीढ़ियों पर पान-गुटखे की पीक, और दीवारों पर गंदगी—देवास नगर निगम का यह दृश्य उस शहर की सच्चाई बयां करता है, जिसे हाल ही में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। 5 स्टार रेटिंग और स्वच्छता का तमगा मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि नगर निगम स्वयं अपने भवन को आदर्श बनाएगा, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। नगर निगम कार्यालय की स्थिति विडंबना से भरी है। जहां हर कोने में सफाई का संदेश दिया जाता है, वहीं निगम भवन की सीढ़ियों के पास मौजूद डस्टबिन के बावजूद लोग खुलेआम थूकते नजर आते हैं। यही नहीं, जिस फ्लेक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीरें छपी हैं, उस पर भी थूक जम चुका है। फ्लेक्स के नीचे रखे दस्तावेज बारिश और गंदगी की चपेट में हैं, जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है। जब इस दुर्व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से सवाल किए गए, तो हर किसी ने जिम्मेदारी एक-दूसरे पर टाल दी। पहले उपयंत्री चंदन सोनी का नाम आया, फिर विजय जाधव और उसक...