छोटे शहर की बड़ी आवाज़ें बनीं वॉइस ऑफ देवास की पहचान...!
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में संगीत प्रेमियों के लिए आयोजित दो दिवसीय वॉइस ऑफ देवास प्रतियोगिता का आयोजन बेहद सफल रहा। कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। दोनों ने प्रतिभागियों के सुर और ताल की जमकर सराहना की। निखिल तिवारी ने कहा, देवास जैसे शहरों में छुपी प्रतिभाओं को मंच देना बेहद ज़रूरी है।
यहां के युवाओं ने कठिन गानों को बखूबी निभाकर यह सिद्ध कर दिया कि वो बड़े मंचों के लिए तैयार हैं। संगीत में सफलता पाने के लिए चार डी जरूरी हैं, डेडिकेशन, डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डिवोशन - ये चार और ये सभी गुण मुझे यहाँ के प्रतिभागियों में दिखाई दिए। वहीं सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, यह आयोजन छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतरीन प्रयास है।
यदि देवास में कोई संगीत अकादमी की मांग होती है तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी पहल करूंगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया था। निर्देशक मुस्कान राठौर और अध्यक्ष बंटी मांगरोलिया के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन सुर, लय और भाव-प्रदर्शन के आधार पर किया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमती शुभी चौहान (इंदौर), वीर चौहान (इंदौर) और हर्षदा लहारे (इंदौर) शामिल रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं में पहला स्थान राहुल गंधर्व (गौतमपुरा, इंदौर) 21,000/-, दूसरा स्थान माही शेंडे (सिवनी) - 11,000/-, तीसरा स्थान शांतनु कचोले (ननासा) - 5,000/-रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और उभरते कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। ‘वॉइस ऑफ देवास’ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों में भी बड़ी प्रतिभाएं छुपी होती हैं जिन्हें केवल एक मंच की आवश्यकता होती है।
Comments
Post a Comment