बालिका टीम ने रचा इतिहास, टच रग्बी में जीता रजत पदक....



भारत सागर न्यूज/देवास। श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोट्र्स पार्क, टाटा चौराहा, देवास में 27 जुलाई 2025 को आयोजित प्रथम जिला स्तरीय टच रग्बी चैंपियनशिप में वात्सल्य अकैडमी स्कूल, देवास की बालिका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर कैटेगरी में रजत पदक अपने नाम किया। 






खेल प्रशिक्षकों लखन योगी एवं हर्ष प्रजापति ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में देवास जिले के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। वात्सल्य अकैडमी की बालिका टीम ने शानदार तालमेल और जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 






टीम की कप्तान लक्ष्मी प्रजापति और उपकप्तान प्रियांशी के नेतृत्व में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। टीम की इस उपलब्धि से चयनित खिलाड़ी अब आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवास का प्रतिनिधित्व करेंगी। 



विद्यालय के प्राचार्य राहुल सूर्यवंशी, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कविता सूर्यवंशी तथा समस्त स्टाफ ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय में खिलाडिय़ों की इस सफलता पर हर्ष और गर्व का माहौल है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!