सावन का तीसरा सोमवार बना भक्ति का पर्व, बाबा महाकाल की सवारी में उमड़ा जनसैलाब....





भारत सागर न्यूज/उज्जैन। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की तीसरी सवारी पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ निकाली गई। बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।




नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी इस सवारी के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के चंद्रमोलेश्वर स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर माहौल में “हर हर महादेव” और “जय महाकाल” के जयघोष गूंजते रहे।





महाकाल मंदिर के सभा मंडप में शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर सवारी की शुरुआत की गई। 

यह भी  पढ़ें - विधायक मनोज चौधरी ने कावड़ यात्रियों का किया स्वागत, अस्पताल निर्माण में गुणवत्ता के दिए निर्देश...



इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने पालकी को कांधा देकर बाबा की सवारी को रवाना किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस दल द्वारा बाबा महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।





सवारी महाकाल घाटी, गुदरी चौराहा, पानदरीबा, रामानुज कोट होते हुए रामघाट पहुंची, जहां क्षिप्रा नदी के पवित्र जल से बाबा का अभिषेक किया गया। इसके बाद सवारी कार्तिक चौक, ढाबा रोड और गोपाल मंदिर मार्ग से होती हुई पुनः महाकाल मंदिर पहुंची।



सवारी में पुलिस का घुड़सवार दल, पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ी, पुलिस बैंड और भजन मंडलियां शामिल रहीं। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर बाबा का स्वागत किया और फलाहार का वितरण किया गया। बाबा ने अपने चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में दर्शन देकर श्रद्धालुओं को कृतार्थ किया। 




प्रशासन द्वारा सवारी को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!