Posts

Showing posts with the label जम्मू-कश्मीरी

जज्बे को सलाम! बर्फबारी में भी देश की सुरक्षा में डटे जवान

Image
भारत सागर न्यूज/गुलमर्ग/जम्मू-कश्मीर। नए साल के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सीमा पार से किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, वहीं आधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गश्त को तेज कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। BSF अधिकारियों के अनुसार, नए साल के अवसर पर आतंकियों द्वारा घुसपैठ या किसी भी तरह की नापाक हरकत की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। आम नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता में शामिल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें।