भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानो ने सोयाबीन सहित विभिन्न माँगो को लेकर दिया ज्ञापन।
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रदेश अध्यक्ष कवि देवसिंह गुर्जर एवं राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानो को सोयाबीन की फसल का उचित मूल्य एवं विभिन्न मांगो को पुरा करने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में म.प्र. के किसानो की स्थिति बहुत ही दयनीय है। अतिवृष्टि एवं अफलन जैसी समस्याओं से सोयाबीन सहित अन्य फसलों की पैदावार अति प्रभावित है। जहाँ बीघा के 4 से 5 क्विंटल सोयाबीन निकलना चाहिये वहाँ आज महज 40 से 50 किलो प्रति बीघा के मान से सोयाबीन का उत्पादन हुआ है। जिसमें किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इसी समस्या को लेकर उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में एक किसान द्वारा आत्महत्या कर ली है। वहीं सरकार से आशा थी कि शासन द्वारा किसानो को राहत के रूप में राशि प्रदान कर किसानो की क्षतिपूर्ति की जा सकेगी परन्तु सरकार द्वारा किसानो को राहत राशि से वंचित रखा गया है। किसान जब अपनी फसल लेकर मण्डी पहुंचता है तो वहां पर उसे 3000 से अधिक का भाव नहीं मिल पा रहा है। जबकि शासन द्वारा समर्थन मूल्य 5328 रूपये तय किया गया है। शासन द्वारा जारी भावान्तर योजना किसानहित में नहीं है जिससे आज म.प्र. का किसान हर तरह से लाचार होता जा रहा है।
ज्ञापन में महामहिम से अनुरोध किया है कि किसानो को भावान्तर योजना में न उलझाकर उसकी उपज को सीधे समर्थन मूल्य पर खरीदा जाय ताकि किसान को उसकी फसल का वास्तविक दाम मिल सके। साथ ही बीमा कंपनियो को निर्देशि कर किसान को उनकी फसल बीमा की राशि शीघ्र प्रदान करने के आदेश प्रदान करे। साथ ही किसान की इस दयनीय स्थिति में उसके उपर बिजली बिलो का अधिकतम प्रभार ना डालते हुए बिल की राशि में छूट प्रदान की जाए। किसानो को सोसाईटियो से लिये ऋण को चुकाने हेतु समय अवधि बढ़ाने के निर्देश प्रदान करें एवं ब्याज में अपेक्षित छूट देने के आदेश प्रदान करे।
इस मौके पर सगठन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष कवि देव सिंह गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष देवीसिंह चन्द्रवंशी,सरपंच उमरावसिंह गुर्जर दरबार सिंह पंवार कलसी,पप्पू सिंह पंवार,नानालाल जाट ,सरपंच मोती सिंह गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर,विधान सभा अध्यक्ष लखन गुर्जर,दुलेसिंह गुर्जर ,राकेश गुर्जर अलसी,प्रध्युम गुर्जर,लाखन सिंह राजपूत,श्याम लाल राजगड़, नारायण गुर्जर,गोवर्धन लाल, रवि सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment