Posts

अतिथि शिक्षकों का कलेक्ट्रेट घेराव: दस सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला देवास के अतिथि शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस (ऑनलाइन उपस्थिति) सहित अन्य दस सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम अतिथि शिक्षक संघ (बी.एम.एस. से संबंद्ध) के बैनर तले ज्ञापन सौंपा।  तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय ने बताया कि ई-अटेंडेंस लागू होने से पूर्व स्थाई कर्मचारियों की तरह समस्त सुविधाएं देने, नियमित कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश की पात्रता एवं सुविधाएं जैसे 12 माह का कार्यकाल तथा सेवानिवृत्ति की आयु तक पद स्थायी करने की व्यवस्था प्रदान की जाने, फालेन आउट शिक्षकों के लिए आदेश जारी करने, त्रुटिरहित स्कोर कार्ड जारी करने,  मानदेय में वृद्धि तथा सम्मानजनक पदनाम देने, पूर्व कार्यरत वरिष्ठ अतिथि शिक्षकों को पुन: अवसर प्रदान किया जाने, अतिथि शिक्षकों को कार्य अनुभव के आधार पर बोनस अंक दिए जाए न कि मात्र आरक्षण, और अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण के लिए पृथक विभागीय परीक्षा आयोजित की जाए।  नवीन भर्ती, स्थानांतरण, उच्च प्रभार और प्रमोशन कार्यर...

स्वच्छता के लिए देवास नगर निगम को राष्ट्रपति अवॉर्ड,सफाई मित्रों की मेहनत का किया गया सम्मान!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।    देवास नगर निगम को राष्ट्रपति अवॉर्ड मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है! यह पुरस्कार उन सफाई मित्रों और छोटे कर्मचारियों की अथक मेहनत का परिणाम है, जो दिन-रात, धूप, बारिश और ठंडी में हमारे शहर को सुंदर और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए काम करते हैं। नगर निगम के पार्षद और नेताप्रतिपक्ष राहुल पंवार ने कहा, “इस सफलता का श्रेय उन सफाई मित्रों को जाना चाहिए, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है। मुझे लगता है कि कम से कम एक सफाई मित्र को अवॉर्ड लेने के लिए हमारे साथ होना चाहिए था।" अवॉर्ड मिलने के बाद, देवास के सफाई कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए शहर की जनता ने सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  यह भी पढ़े :-   खुले आसमान के नीचे चलता है ज्ञान का सफर, बुनियादी सुविधाओं को तरसता स्कूल। लोगों ने उनके कार्यों की प्रशंसा की है और इसे एक प्रेरणा के रूप में देखा है। हम सभी को अपने सफाई मित्रों और छोटे कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए, जिनकी मेहनत ने इस अवॉर्ड को संभव बनाया। हम उन्हें दिल से बधाई और ...

कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा, रुद्राक्ष महोत्सव व महामृत्युंजय अनुष्ठान का भव्य शुभारंभ।

Image
  शिव तत्व संपूर्ण ब्रह्मांड की चेतना है, जो भक्ति, करुणा और वैराग्य के मूल स्तंभ हैं- अनंतराम जी महाराज - गुजराती रामी माली समाज एवं महिला भक्त मंडल के तत्वावधान में हो रहा आयोजन- भारत सागर न्यूज/देवास। श्रावण मास की पावन छाया में बुधवार को गुजराती रामी माली समाज एवं महिला भक्त मंडल द्वारा शिव महापुराण कथा, रुद्राक्ष महोत्सव एवं महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग महाअनुष्ठान का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।  कलश यात्रा प्रात: 9 बजे समाज धर्मशाला, मालीपुरा से प्रारंभ होकर बड़े बाजार, शालिनी रोड, नॉवेल्टी चौराहा, गणेश मंदिर होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर समाप्त हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं।  विभिन्न स्थानों पर यात्रा का पुष्पवर्षा एवं भव्य स्वागत के साथ अभिनंदन किया गया। यात्रा में परम पूज्य स्वामी अनंतराम जी महाराज  रामद्वारा दिव्य आनंद धाम, बड़ीसादड़ी, राजस्थान) रथ पर विराजमान रहे। धर्मशाला में व्यासपीठ की पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ किया। व्यासपीठ से महाराज ने कहा कि शि...

आदिवासी मजदूरों के हक के लिए कलेक्टर से की गई शिकायत: ठेकेदार पर आरोप....

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   आदिवासी मजदूरों के साथ एक कंपनी में हो रहे अन्याय, ठेकेदार पर मारपीट व धोखाधड़ी को लेकर सामाजिक संस्था नेशनल युनिटी ग्रुप के सदस्य गुड्डू भैया (मसाला वाले) ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है।  आवेदक ने बताया कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से आए आदिवासी मजदूरों के साथ अवंतिका मेघा फूड कंपनी द्वारा अन्याय व अत्याचार किया जा रहा है। आवेदक ने कंपनी के ठेकेदार विपुल पर मजदूरी के पैसे न देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।  पीड़ित पूंजीलाल पुत्र मांगूलाल, निवासी पाटन, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), ने बताया कि वे अपने साथ कुल 32 मजदूरों को लेकर कंपनी में कार्य करने के लिए आए थे। काम पूरा होने पर मजदूरी का कुल 1,48,000 का भुगतान होना था, लेकिन ठेकेदार ने केवल 54,000 ही दिए और शेष राशि देने से इंकार कर दिया।  पीडि़तों का कहना है कि जब उन्होंने बकाया मजदूरी की मांग की, तो ठेकेदार विपुल ने गुंडों को बुलाकर मारपीट करवाई और उन्हें धमकाया गया कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार दिया जाएगा।  यह भी पढ़े :  इंदौर-...

महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण: 25 प्रतिभागियों ने हासिल की आत्मनिर्भरता!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से एवं संस्था एनसीएचएसई द्वारा आयोजित 10 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।  यह प्रशिक्षण 7 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक ब्लॉक सोनकच्छ स्थित राज्य ग्रामीण आजीविका परियोजना के सीटीसी सेंटर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह की 25 सदस्यों ने भाग लिया।  प्रशिक्षण में उषा सिलाई की प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को पाँच प्रकार की कढ़ाई, चार प्रकार के ब्लाउज, कुर्ता, पजामा तथा स्कर्ट की डिजाइनिंग और कटिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को एक किट प्रदान की गई, जिसमें स्केल, कैंची और सिलाई हेतु कपड़ा शामिल था।  इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला समूह की सदस्यों को सिलाई-कढ़ाई जैसे स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आजीविका को सशक्त बनाना है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।  यह भी पढ़े -  *देवशयनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। * कार्यक्रम के समापन अवसर पर एनसीएचएसई के सहायक परियोजना प्रबंधक मंसा राम शेषकर और बायफ डेवलेपमेंट रिस...

नशे के खिलाफ जागरूकता: भौंरासा में पुलिस ने निकाली जनरैली।

Image
भारत सागर न्यूज/भौंरासा: (चेतन यादव) मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नेतृत्व में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक सम्पूर्ण प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया जा रहा है।  इसी संदर्भ में, देवास पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में भौंरासा में एक व्यापक नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की।  थाना प्रभारी प्रीति कटारे की नेतृत्व में, शासकीय स्कूल भौंरासा के बच्चों और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रैली आयोजित की गई। इस रैली में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए नारे भी लगाए गए।  नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के विरुद्ध जागरूक करना, युवाओं को रचनात्मक दिशा में प्रेरित करना और जन-सामान्य में नशा विरोधी सोच का विकास करना है।  भौंरासा पुलिस ने इसे एक जनांदोलन के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है।  यह भी पढ़े :  इंदौ...

महिलाओं के तैराकी सपनों को मिले पंख: पूर्व विधायक गुर्जर का चेंजिंग रूम लोकार्पण...

Image
  भारत सागर न्यूज/नागदा जंक्शन। चम्बल रिवर फ्रट जो कि नागदा के मास्टर प्लान में सम्मिलित के निर्माण से पर्यटन एवं वाटर स्पोटर्स गतिविधियों को बढावा मिलेगा यह बात विधायक निधि 4.80 लाख रूपये से चम्बल तट पर निर्मित महिलाओं के चेंजिंग रूम के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर द्वारा आज कायाकल्प तैराकी संघ द्वारा आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं।   इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि मेरे विधायक कार्यकाल में मेरे द्वारा जो असम्भव काम दिखते थे उनको ही पूर्ण कराया है जिसमें नागदा को तहसील, एसडीएम कार्यालय, न्यायालय, रजिस्टार कार्यालय, नागदा पेयजल योजना, चम्बल ब्रिज, नवोदय विद्यालय आदि कई कार्य है जो शासन के मापदण्डों के विरूद्ध जाकर कराया है लंबित पडे नागदा को जिला बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कराना अब एक मात्र लक्ष्य है। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि गवर्नमेंट कॉलोनी चम्बल तट से नायन डेम तक चम्बल नदी किनारे लगभग 2 किलोमीटर के नये चम्बल रिवर फ्रंट रोड के निर्माण के साथ ही औद्योगिक रिंग रोड तक टकरावदा-मेहतवास तक निर्माण हेतू नागदा के मास्टर प्लान मे...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा: दुबई यात्रा से मिली नई दिशा।

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश।  दुबई यात्रा के बाद स्पेन पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। स्पेन में मीडिया से बात करते हुए, मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि दुबई का दौरा मध्य प्रदेश के लिए अत्यंत सकारात्मक और लाभकारी रहा है। उन्होंने कहा, "मैं इस यात्रा से पूरी तरह संतुष्ट हूँ। दुबई में हमने विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त किया है।  यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच जो सहयोग है, उसमें मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल रही है। इसी सोच के आधार पर हमने स्पेन और दुबई का दौरा तैयार किया था।" मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि दुबई में उन्होंने पर्यटन, खनन, और खाद्य उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्कोप देखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्पेन का दौरा भी इसी प्रकार लाभदायक रहेगा।  यह भी पढ़े -  सद्गुरु शीलनाथ मंडल ने विभिन्न मंदिरों में गुरुजनों का किया सम्मान। इस यात्रा ने मध्य प्रदेश की वैश्विक गतिविधियों को बढ़ाने और राज्य के विकास में एक नई दिशा देने की संभावना को ...

देवास की बेटियों ने पेंचक सिलाट वूमेंस लीग में जीता स्वर्ण, दिखाया अद्भुत साहस!

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। देवास   जिले में महिला खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास और परिश्रम का नज़ारा अस्मिता पेंचक सिलाट वूमेंस लीग में देखने को मिला, जो 12 व 13 जुलाई को इंदौर स्थित चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई।  इस प्रतियोगिता में देवास की प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने कई स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी संध्या राय (महिला सुरक्षा शाखा, इंदौर) रहीं।  साथ ही कार्यक्रम में डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव (प्राचार्य, सीडीजीआई), डॉक्टर सुहास दांडे, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के महासचिव अभय श्रीवास, मिश्रीलाल केलवा (आर्मी रिटायर्ड), एवं जमील खान (स्पोर्ट्स इंचार्ज, सीडीजीआई) उपस्थित थे।  13 जुलाई को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमती गीता शर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर सुभाष जिराती एवं मुरली मस्कारा मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी देवास की बेटियों ने टूंगल, सोलो, गंड...

फसल बीमा से जुड़ें: कृषकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी...

Image
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ, कृषकों को 31 जुलाई तक आवेदन करने की अपील। भारत सागर न्यूज/देवास।  15 जुलाई 2025: देवास जिले में खरीफ मौसम 2025 के दौरान फसलों का बीमा 1 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। उप संचालक कृषि  गोपेश पाठक ने जिले के सभी ऋणी और अऋणी किसान भाइयों से अपील की है कि वे 31 जुलाई 2025 से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएं।  पाठक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में फसल बीमा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं। सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों और कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।  इन पाठशालाओं में कृषकों को फसल बीमा करवाने और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषकों द्वारा दी जाने वाली प्रीमियम राशि निम्नलिखित है: - सोयाबीन: 900 रुपये प्रति हेक्टेयर - मक्का: 590 रुपये प्रति हेक्टेयर - कपास: 2757.50 रुपये प्रति हेक्टेयर उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा करवाने के इच्छुक अऋणी क...