अतिथि शिक्षकों का कलेक्ट्रेट घेराव: दस सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा...!
.jpg)
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला देवास के अतिथि शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस (ऑनलाइन उपस्थिति) सहित अन्य दस सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम अतिथि शिक्षक संघ (बी.एम.एस. से संबंद्ध) के बैनर तले ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय ने बताया कि ई-अटेंडेंस लागू होने से पूर्व स्थाई कर्मचारियों की तरह समस्त सुविधाएं देने, नियमित कर्मचारियों के समान समस्त अवकाश की पात्रता एवं सुविधाएं जैसे 12 माह का कार्यकाल तथा सेवानिवृत्ति की आयु तक पद स्थायी करने की व्यवस्था प्रदान की जाने, फालेन आउट शिक्षकों के लिए आदेश जारी करने, त्रुटिरहित स्कोर कार्ड जारी करने, मानदेय में वृद्धि तथा सम्मानजनक पदनाम देने, पूर्व कार्यरत वरिष्ठ अतिथि शिक्षकों को पुन: अवसर प्रदान किया जाने, अतिथि शिक्षकों को कार्य अनुभव के आधार पर बोनस अंक दिए जाए न कि मात्र आरक्षण, और अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण के लिए पृथक विभागीय परीक्षा आयोजित की जाए। नवीन भर्ती, स्थानांतरण, उच्च प्रभार और प्रमोशन कार्यर...