आदिवासी मजदूरों के हक के लिए कलेक्टर से की गई शिकायत: ठेकेदार पर आरोप....

 


भारत सागर न्यूज/देवास। आदिवासी मजदूरों के साथ एक कंपनी में हो रहे अन्याय, ठेकेदार पर मारपीट व धोखाधड़ी को लेकर सामाजिक संस्था नेशनल युनिटी ग्रुप के सदस्य गुड्डू भैया (मसाला वाले) ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की है। 





आवेदक ने बताया कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से आए आदिवासी मजदूरों के साथ अवंतिका मेघा फूड कंपनी द्वारा अन्याय व अत्याचार किया जा रहा है। आवेदक ने कंपनी के ठेकेदार विपुल पर मजदूरी के पैसे न देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 





पीड़ित पूंजीलाल पुत्र मांगूलाल, निवासी पाटन, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), ने बताया कि वे अपने साथ कुल 32 मजदूरों को लेकर कंपनी में कार्य करने के लिए आए थे। काम पूरा होने पर मजदूरी का कुल 1,48,000 का भुगतान होना था, लेकिन ठेकेदार ने केवल 54,000 ही दिए और शेष राशि देने से इंकार कर दिया। 




पीडि़तों का कहना है कि जब उन्होंने बकाया मजदूरी की मांग की, तो ठेकेदार विपुल ने गुंडों को बुलाकर मारपीट करवाई और उन्हें धमकाया गया कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से मार दिया जाएगा। 



इस गंभीर मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 





आवेदक गुड्डू मसाला वाले एवं पीड़ित आदिवासी मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कंपनी प्रबंधन को भी इस लापरवाही और अपराध में भागीदार मानते हुए जिम्मेदार ठहराया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....