भोपाल नाके से शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम दूसरे दिन कन्नौद रोड पर रसूखदारो के सामने हुई फुस्स !

छोटे, गरीब दुकानदारों ने प्रशासन पर लगाए भेदभाव के आरोप



आष्टा/रायसिंह मालवीय  7828750941
भोपाल नाके पर फुटपाथ पर बैठे छोटे दुकानदारों पर बुधवार को आष्टा SDM विजय मण्डलोई के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुहिम चलाते हुए हटाया ।
बुधवार को भोपाल नाके पर फुटफाथ पर बैठे छोटे दुकानदार को हटाने से शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम गुरुवार को कन्नौद रोड के रसूखदारो के अतिक्रमण के सामने टाय टाय फुस्स हो गई ।ज्ञात रहे बुधवार को आष्टा एसडीएम विजय मण्डलोई के निर्देश पर तहसीलदार रघुवीर मरावी, सीएमओ नंदकिशोर परसनिया के साथ राजस्व और नगरपालिका के अमले ने जेसीबी मशीन से भोपाल नाके से अतिक्रमण मुहिम शुरू हुई थी जिसमें बुधवार को फुटफाथ पर बैठे छोटे दुकानदारो की दुकानों को हटाया गया ।
लेकिन 24 घंटे में ही अगले दिन यह अतिक्रमण मुहिम  कन्नौद रोड के रसूखदार अतिक्रमणकर्ताओ के आगे नतमस्तक होते हुए फुस्स हो गई।
अतिक्रमण मुहिम में भेदभाव होते देख नाराज फुटफाथ पर व्यापर कर जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदार एकत्रित होकर आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से गुहार लगाने सिविल अस्पताल पहुंचे।जहा  सिविल अस्पताल में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल थे । मीटिंग में व्यस्त विधायक जी का 1 घंटे का इंतजार करने के बाद फुटपाथ पर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय मिले ।
फिर छोटे दुकानदारों ने विधायक को अपनी पीड़ा सुनाई

10 हजार रुपये का लोन कैसे भरेंगे,रसूखदारों के अतिक्रमण पर नजर नही पड़ती
आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से अपनी पीड़ा  सुनाते हुए दुकानदारो ने कहा कि हम लोग लोकडाउन से परेशान हैं उसके बाद अतिक्रमण मुहिम से हमारी दुकान हटा दी गई। सरकार से हमने 10000 रुपये का लोन लिया अब उसे कैसे चुकाए और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय