सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन

- महाआरती कर गरबों की दी प्रस्तुति, भंडारे में विद्यार्थियों ने फरियाली प्रसाद ग्रहण किया



भारत सागर न्यूज/देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में तोरण, रंगोली से आकर्षक साज-सज्जा की गई। 




सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महिला बाल विकास विभाग दक्षिण परियोजना अधिकारी समीक्षा जैन, विशिष्ट अतिथि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य डा. सोनल भाटी, वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, स्वास्थ विभाग जिला कार्यक्रम प्रबंधक कामाक्षी दुबे, स्वास्थ विभाग सहायक कार्यक्रम प्रबंधक स्वीटी यादव, महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक कविता ठाकुर ने मातारानी की मूर्ति एवं अखंड ज्योत का विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन किया। पं. मयंक द्विवेदी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं का विधिविधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया गया।  कार्यक्रम में अतिथिजनों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी शक्ति स्वरूपा छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर मंगल तिलक कर पुष्पमाला व चुनरी ओढ़ाकर, श्रीफल एवं दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया। 




अतिथियों ने मातारानी एवं देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं की महाआरती की। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने मातारानी के भक्तिगीत पंखिड़ा रे... पंखिड़ा रे..., छन छन बाजे पांव पैजनिया..., जोगिरा थारा... माता भजनों पर गरबों की मनमोहक प्रस्तुति देकर मातारानी की आराधना की। कन्याएं माता की वेशभूषा में सज-धजकर पहुंचीं थीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं ।  अतिथियों ने विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व का महत्व बताते हुए बच्चों से मां की आराधना कर अपने जीवन को लक्ष्य की ओर ले जाने की बात कही एवं संस्था द्वारा नवरात्रि पर्व पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की । भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव  ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि नवरात्रि पर्व पर हमें आज देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन करने का अवसर मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को कन्याओं की रक्षा का संकल्प भी दिलाया ।  




सेंधव ने सभी को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे की शुभकामनाएं प्रेषित की । वहीं संस्था द्वारा सभी को फरियाली खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य वीएस जॉब, उप प्राचार्य रश्मि रघुवंशी ने मंगल तिलक, पुष्पमाला, चुनरी व श्रीफल भेंट कर किया। सभी ने विद्यार्थी, स्कूल स्टाफ एवं अभिभावकों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरे की शुभकामनाएं प्रेषित की । अतिथि परिचय दिनेश सांखला ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्कूली स्टाफ उपस्थित था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !