नागूखेड़ी में पटाखा दुकान पर जांच में मिली अनियमितताएं, व्यवस्थाओं में पाई कमी, सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्रवाई





देवास। आगामी दिपावली पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते शहर के उज्जैन रोड़ पर ग्राम नागूखेड़ी स्थित एक पटाखा दुकान पर सिविल लाइन थाना प्रभारी मय पुलिस बल के पहुंचे जहां उन्होनें फायर उपकरणों की जांच की, कई प्रकार की अनियमितताएं मिली जिसमें सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अनियमितताएं भी मिली है। जिसको लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि कलेक्टर के समक्ष इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। 



पटाखा दुकान की चेकिंग अभियान के तहत गुरूवार को उज्जैन रोड़ नागुखेड़ी पटाखा दुकान की चैकिंग सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की तो वहां पर कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ नागुखेड़ी स्थित नोबल फायर वक्र्स पर चैकिंग के लिए पहुंचे जहां पुलिस ने फायर संबंधित उपकरणों की जांच की। आवक-जावक संबंधित दस्तावेज दुकान संचालक अकबर अली उपलब्ध नहीं करा पाए साथ ही पटाखों की राशि लिस्ट में किसी संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं मिले। इसके साथ ही दुकान पर अन्य अनियमितताएं भी मिली। जिसे लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके आधार पर लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। 



थाना प्रभारी संजयसिंह ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा पटाखा दुकानों की चैकिंग के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके चलते गुरूवार को उज्जैन रोड़ नागूखेड़ी में नोबल फायर वक्र्स के संचालक अकबर अली की दुकान पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में काफी अनियमितताएं पाई गई है जिनके संबंध में कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजकर इनके लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। दुकान में अन्य असुविधाएं भी मिली है। सडक़ पर बोर्ड भी लगाए गए है जिससे यातायात बाधित हो रहा था जिसके चलते बोर्ड की जब्त किया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय