अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गौ सेवक







 

भारत सागर न्यूज/देवास। सोमवार को रात में भोपाल बाईपास के समीप स्थित रेती मण्डी के यहां एक अज्ञात वाहन गाय को टक्कर मार गया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद वहां स्थित लोगों ने गौसेवक सचिन प्रजापति को फोन पर सूचना दी। जिसके तुरंत बाद सचिन प्रजापति अपने साथियों व नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से गौमाता को सड़क से हटाकर वहां स्थित खुली भूमि पर रात में ही गाय का अंतिम संस्कार किया गया।




 प्रजापति ने वाहन चालकों से अपील की है कि सभी अपना वाहन बारीश के मौसम में देखकर चलाए, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटना से गायों की होने वाली मौतों पर रोक लग सके। साथ ही निवेदन किया कि यदि बीच सड़क पर गौमाता दिखती है तो दो मिनिट अपना वाहन सड़क किनारे लगाकर उसे हटाने का प्रयास करे। उक्त कार्य में नगर निगम के शासकीय कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। सचिन प्रजापति ने बताया कि नगर सहित शहर के आसपास यदि गाय दुर्घटनाग्रस्त दिखती है तो वह मुझे मो. नं. 9425828130 पर सम्पर्क कर सूचना देने की कृपा करे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!