श्रावण में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था: महाकाल और ओंकारेश्वर में बदले दर्शन के नियम।




उज्जैन/खंडवा। श्रावण मास में भगवान शिव के भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास का उल्लास रहेगा। इस दौरान भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने प्रवेश व्यवस्था और दर्शन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं। 




अब भक्तों को अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा और वे मंदिर के सामने ही वाहन पार्क कर सकेंगे। सामान्य, शीघ्र दर्शन, वीआईपी और कांवड़ यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं। सामान्य दर्शनार्थियों को श्री महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश मिलेगा, जबकि 250 रुपये का टिकट लेकर शीघ्र दर्शन करने वाले भक्त गेट नंबर-1 और 4 से प्रवेश कर सकेंगे। कांवड़ यात्रियों को मंगलवार से शुक्रवार तक वीआईपी प्रवेश मिलेगा, जबकि सप्ताहांत में वे सामान्य दर्शनार्थियों के साथ दर्शन करेंगे। 



श्रावण में महाकाल मंदिर के पट रविवार को रात 2:30 बजे और अन्य दिनों में रात 3 बजे खुलेंगे। इस दौरान भगवान महाकाल की छह सवारियां भी निकलेंगी, जिनमें पहली सवारी 14 जुलाई को निकाली जाएगी। इधर, खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भी श्रावण और भादौ मास के दौरान भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। सावन के चार और भादौ के दो सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर नगर भ्रमण और नौका विहार करेंगे। 

यह भी पढ़े : देवास से 20 जुलाई को महाकालेश्वर दर्शन के लिए भक्तों की भव्य पदयात्रा।

पहली सवारी 14 जुलाई को शाम चार बजे निकलेगी, जिसमें भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर को पालकी में नगर भ्रमण कराया जाएगा। 




कोटितीर्थ घाट पर भगवान के रजत मुख का अभिषेक-पूजन कर नौका विहार कराया जाएगा। मंदिर के पट अब श्रावण में सुबह 4:30 बजे खुलेंगे। इस दौरान घाटों पर पंचामृत अभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!