देवास में परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर बसों की जांच कर 14 बसों पर 88 हजार चालानी कार्यवाही की एवं 4 स्लीपर बसों को किया जप्त

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
----------




भारत सागर न्यूज/देवास 20 सितंबर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जांच टीम के साथ अलसुबह 5 बजे से मक्सी रोड एवं भोपाल रोड पर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर बसों की जांच की गई, जांच में पाया गया कि लंबी दूरी की चलने वाली इन स्लीपर बसों में लोकल सवारी, क्षमता से अधिक सवारी तथा बसों के ऊपर माल भरा हुआ पाया गया, जिaस पर आरटीओ अधिकारी के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई,




अलसुबह 5 बजे से शुरू की गई बसों की जांच दोपहर 12 बजे तक चली जिसमें लगभग 38 बसों को जांच गया, जिनमें से 14 बसों में कमी पाए जाने पर कुल राजस्व 88 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, तथा 4 बसों के वाहन स्वामी द्वारा चालान न भरने की स्थिति में उक्त बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया।
जिला परिवहन  अधिकारी ने बताया गया कि ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के तहत एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक यात्री लेकर जा सकते है। यात्रा के बीच से अन्य यात्री को बस में नहीं बैठाया जा सकता।यात्री सूची होना जरूरी है।




ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर कोच बसों पर जांच और सख्ती के साथ लगातार की जाएगी। सभी बस ऑपरेटरों को नियमों का ध्यान रखकर ही अपनी बसों का संचालन करना होगा। जांच टीम मेंश्री जसवंत सिंह दोहरे, सरफराज खान, शाकिर खान, नीलेश साल्वे, भगत सिंह तथा बाबूलाल देवड़ा शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन