आयुर्वेद दिवस पर 2600 रोगियों का उपचार और निःशुल्क औषधि वितरण

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
- आरोग्यपूर्ण जीवन जीने की सर्वोत्तम शैली है आयुर्वेद,,,
--------------
- आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ,,,,
--------------




भारत सागर न्यूज/देवास।  आरोग्यपूर्ण जीवन जीने की सर्वोत्तम शैली आयुर्वेद है। यह केवल चिकित्सा प्रणाली नहीं बल्कि, हमारे पारंपरिक ज्ञान और संस्कृति से आयी जीवन पद्धति है। इसे अपनाकर विदेशों में काफी काम हो रहा है। अब हमें भारतीय परिवेश में भी हमें विस्तार करने की जरूरत है। 




यह बात नगर निगम सभापति रवि जैन ने जिला मुख्यालय पर आयोजित आयुष विंग में दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विशेष आरोग्य तथा प्रकृति परीक्षण शिविर का शुभांरभ करते हुए कही। उन्होंने देवास के आयुष विभाग के जमीनी और सक्रिय काम के लिये प्रशंसा करते हुये सराहना भी की। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शुभकामना संदेश का वाचन भी किया।
    



दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ‘आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए‘ थीम पर  जिले की आयुष संस्थाओं में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आमवात, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, चर्मरोग, एवं अन्य रोगों का परीक्षण, जांच उपरांत निःशुल्क औषधी का वितरण किया जायेगा। 




शिविर में लगभग 2600 रोगियों का उपचार कर उन्हें आवश्यक आयुष औषधियां भी प्रदान की गई। यहां लोगों को आयुर्वेद के अनुसार जीवन शैली में ऋतुचर्या तथा आहारचर्या अपनाकर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ.ममता जूनवाल ने दिया तथा संचालन मनीष वैद्य ने किया। इस दौरान डॉ.सुभाष भार्गव, डॉ. प्रांजली भारद्वाज, डॉ. प्रीतीबाला पाटीदार, डॉ. संजीव पाटीदार, डॉ. कल्पना चौहान सहित आमजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन