3 हजार मानदेय की घोषणा के बाद भी नहीं मिला कर्मचारियों को लाभ, पैक्स कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाऐं कर्मचारी महासंघ, मप्र के बैनर तले मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय, देवास में जिला स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने पैक्स एवं लेम्प्स कर्मचारियों की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की।




जिला अध्यक्ष ठाकुर जवाल सिंह सेंधव ने बताया कि बहुद्देशीय सहकारी साख समितियों को मिलने वाले प्रबंधकीय अनुदान में वृद्धि के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। लेम्प्स को पहले ₹48,000 और पैक्स को ₹24,000 प्रतिवर्ष दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब ₹3,00,000 प्रतिवर्ष कर दिया गया है। इसके अलावा, उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु विक्रेताओं को प्रति माह ₹3,000 अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा के बावजूद कई संस्थाओं के कर्मचारियों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है।




महासंघ की प्रमुख मांगों में शामिल हैं – विक्रेताओं के खाते में अतिरिक्त ₹3,000 प्रतिमाह की राशि तुरंत जमा कराई जाए, सहायक समिति प्रबंधकों को समिति प्रबंधक (केडर भर्ती) के पद पर प्राथमिकता से 60 प्रतिशत नियुक्ति दी जाए, कंप्यूटर ऑपरेटरों का स्थायीकरण किया जाए क्योंकि वे ऑनलाइन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, और कनिष्ठ विक्रेताओं को परीक्षा अवधि पूरी होने के बाद स्थायी संस्था कर्मचारी घोषित किया जाए।
महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो 9 से 11 सितंबर 2025 तक संस्था स्तर पर सभी कार्य जैसे राशन वितरण, खाद वितरण, वसूली और ईआरपी संचालन पूरी तरह बंद रहेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।




ज्ञापन के साथ प्राप्त राशि की सूची और संबंधित आदेशों की प्रतियां भी संलग्न की गईं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर सिंह गौड़, मोहन लाल जाट, महासचिव बहादुर सिंह भाटी, जीवन सिंह राजपूत, दीपेंद्र सिंह राजपूत, राजेंद्र पटेल, महेंद्र सिंह दरबार, सत्यनारायण चौधरी, राकेश सिंह बेस, सोनू पाटीदार, सरवन पाटीदार, शिवनारायण जी, राज कुमार सेंधव, बबलू मालवीय, अखिलेश पाटीदार, रामेश्वर मंडावत, विजय कुमार जोशी, रमजान शेख, राजीव पटेल, विजेंद्र मालवीय हरणगांव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन