खादी महोत्सव में हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी को लेकर किया जागरूक




भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन जारी है, जो 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य विकास, जनकल्याण, जनभागीदारी, सेवा एवं स्वच्छता के साथ-साथ खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में देवास तहसील चौराहा स्थित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम द्वारा खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत प्रबंधक शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी तथा स्वदेशी से स्वावलंबन के संदेश से जागरूक करना है। 




कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया। उन्होंने खादी से तैयार विभिन्न वस्तुओं का अवलोकन किया और स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत खादी की दुकान पर हमारे यहाँ भारत में बना सामान मिलता है का स्टीकर चस्पा किया। सांसद सोलंकी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने व्यापार और दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें और वोकल फॉर लोकल के संकल्प को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित स्वदेशी अभियान न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति और विरासत को भी पुनर्जीवित कर रहा है। यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को भी गति प्रदान करेगा। इस अवसर पर पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद मांगीलाल विजयवर्गीय, निर्माण सोलंकी, देवकरण शर्मा, दिनेश श्रीवास, मनीष जैन, अमित सोनगरा, शरद जैन, नंदू चौहान, दुष्यंत शर्मा, साई राम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन