देवास के विनायक हॉस्पिटल में 13 माह की बच्ची की तबियत बिगड़ने से मचा हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप...!
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में विनायक हॉस्पिटल में बच्ची की तबियत को लेकर अचानक गहमागहमी का माहौल बन गया । जानकारी अनुसार परिजनों ने इलाज न करने का आरोप लगाया था,
जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस विषय में संज्ञान लेकर तुरंत नन्ही बच्ची का इलाज शुरू कर दिया हालांकि बाद में परिजनों के अनुरोध पर बच्ची को अन्यत्र रेफर कर दिया।
फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की तबियत सामान्य बताई जा रही है। दरअसल कृपाल सिंह देवास के पटाड़ियाँ गांव से 13 माह की बच्ची के बीमार होने के चलते देवास के निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे थे। अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर इलाज की बात कही है।
Comments
Post a Comment