बहुजननायक कांशीराम साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि, बसपा, बामसेफ व डी.एस.-4 के मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प




भारत सागर न्यूज/देवास। बहुजन समाज पार्टी (बसपा), बामसेफ और डी.एस.-4 के संस्थापक, बहुजननायक मान्यवर कांशीराम साहब के 19वें महापरिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्टूबर को सेन समाज धर्मशाला, देवास में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मा. डॉ. रावण वर्मा (झोन प्रभारी, इंदौर), जबकि विशेष अतिथि के रूप में बाबुलाल चौहान (जिला प्रभारी, देवास) एवं डॉ. पवन चिल्लोरिया उपस्थित रहे। 




कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. दरयावसिंह मालवीय, जिला अध्यक्ष, बसपा देवास ने की। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कांशीराम साहब के विचारों, संघर्षों और मिशन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास हेतु बहुजन आंदोलन को पुनः जन-जन तक पहुँचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 




कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में मा. मदनलाल सोलंकी (पूर्व पार्षद एवं जिला प्रभारी), एड. सुरेश वैद, मा. सियाशरण भार आस्कर, मा. भनते सुदानंदजी, मा. कैलाश बौद्ध, मा. सत्यवान पाटील, मा. मजीद खाँ टेलर तथा मा. रामदयाल वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ मार्गदर्शकों ने अपने विचार रखे। 




इस मौके पर जिले भर से बड़ी संख्या में बसपा, बामसेफ व डी.एस.-4 के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें , राजेश नागर, हेमराज परमार, बुलाल शिंदे, विक्की मालवीय, , हेमंत मालवीय, देवेन्द्र पंवार, मुकेश मिलाला, प्यारेलाल बंजारे, मुकेश रावत, सुनिल घावरी, विजेंद्र अगोरिया ,संजय जाटव, कल्याणसिंह अंवलावदिया, राजकुमार सोनगररा, रमेश चौहान, महेन्द्र चौहान, नन्दकिशोर मालवीय, तथा रमेश पंवार (पूर्व जिलाध्यक्ष) शामिल रहे। 




सभा के पश्चात आयोजन स्थल से उज्जैन रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। उसके उपरांत ग्वालियर में अनिल मिश्रा द्वारा बाबा साहब का अपमान करने के विरोध में उसकी छाया प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन बहुजन एकता, सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना के संकल्प के साथ किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन