उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 5 दिन रहेगा सन्नाटा, 44 ट्रेनें रद्द।

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक टर्मिनल निर्माण कार्य के चलते सभी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान 44 ट्रेनों का संचालन स्थगित (सस्पेंड) रहेगा।




  • रेलवे विभाग के इस निर्णय से हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
  • इन पांच दिनों तक उज्जैन से न तो कोई ट्रेन रवाना होगी और न ही कोई ट्रेन यहां रुकेगी।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रेनों को नागदा, मक्सी और फतेहाबाद स्टेशनों से संचालित करने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह आदेश पश्चिम रेलवे विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किया गया था, लेकिन अब तक कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिली है। इससे आगामी दिनों में यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य उज्जैन स्टेशन के आधुनिकीकरण और टर्मिनल विस्तार योजना के अंतर्गत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन