गौतम नगर में द्वारका मंत्री की भजन संध्या आज




भारत सागर न्यूज/देवास। प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बालाजी सेवा समिति, गौतम नगर एवं सिद्धराज नगर, देवास द्वारा इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक जगदीश गोयल ने बताया कि विकास नगर से बालगढ़ रोड स्थित गौतम नगर, राम टेन्ट के पास, देवास में 11 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से शुरू होने वाली भजन संध्या में  प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। 





कार्यक्रम में कालका माता, हनुमान जी एवं राधा कृष्ण की भव्य झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। समिति के सदस्यों ने समस्त भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित उपस्थित होकर भक्ति, संगीत और श्रद्धा से परिपूर्ण इस अनुपम संध्या का लाभ अवश्य उठाएँ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन