खाचरोद में बलराम किसान सेना के नेतृत्व में किसानों ने खाचरोद अनुविभागीय अधिकारी नेहा साहू को ज्ञापन सौंपा
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा । खाचरोद में बलराम किसान सेना के नेतृत्व में किसानों ने खाचरोद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में इस वर्ष 2025 में हुई सोयाबीन फसल की भारी क्षति अनियमित वर्षा और कीट प्रकोप के कारण किसानों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति पर तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की गई
किसानों ने बताया कि लगातार वर्षा और सूखे जैसी स्थितियों के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। कई किसानों ने अपनी मेहनत की कमाई से 30 किलो बीघा तक बीज बोया लेकिन उत्पादन न के बराबर हो रहा इससे किसानों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है
किसान कि प्रमुख मांगें सोयाबीन का मुआवजा तत्काल दिया जाए फसल बीमा राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जाए खरीदी गई सोयाबीन की पूरी राशि किसानों को मिले नकली खाद और बीज बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए किसानों से अवैध वसूली बंद की जाए ।
फसलों का उचित दाम तय कर भुगतान दिया जाए जिन किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, उन्हें विशेष राहत दिया जाए बलराम किसान सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए।
Comments
Post a Comment