मां चामुंडा सेवा समिति ने खेड़ापति रामायण मंडल का किया अभिनंदन
- सेवा एवं धर्म के कार्य में अग्रणी रहने वालों का सम्मान करना हमारा परम सौभाग्य है- जलोदिया
भारत सागर न्यूज/देवास। एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में रविवार को अन्नकूट भंडारे के दौरान मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मुख्य पुजारी लीलाधर उपाध्याय परिवार एवं 12 माह सेवा करने वाले खेड़ापति रामायण मंडल के भक्तों का शाल, श्रीफल, मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा की तस्वीर भेंट कर पुष्माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि बैंक नोट प्रेस के उप महाप्रबंधक अभिराजसिंह ठाकुर, मीनल ठाकुर, समाजसेवी नारायण व्यास, शंकरलाल शर्मा थे। मुख्य पुजारी लीलाधर उपाध्याय, परिवार व खेड़ापति रामायण मंडल के लीलाधर उपाध्याय, हरिनारायण विजयवर्गीय, कल्याण भूतड़ा, प्रहलाद अग्रवाल, मनोहर कौशल, रामरतन वर्मा, अशोक जीनवाल, गणेश विजयवर्गीय, नवीन जोशी, ओम राठौड़, रामदास पटेल, शैलेंद्र जोशी, राजेंद्र पांचाल आदि का शाल-श्रीफल, चुन्नी, मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की तस्वीर भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया। जलोदिया ने कहा कि सेवा ही परमो धर्म है। 12 माह सेवा एवं धर्म के कार्य में अग्रणी रहने वाले का सम्मान करना हमारा परम सौभाग्य है। इस अवसर पर विनोद जयसवाल, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, राजेश गोस्वामी, राधेश्याम सोनी, प्रदीप लाठी, अनिलसिंह सिकरवार, अमित बागलीकर, मातृशक्ति मंजू जलोदिया, प्रेमलता चौहान, दुर्गा व्यास संगीता जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार उम्मेदसिंह राठौड़ ने माना।


Comments
Post a Comment