वोट चोरी को लेकर शहर कांग्रेस ने जन जागृति अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया
भारत सागर न्यूज/देवास। वोट चोरी को लेकर पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रमाण सहित यह बताया था कि किस तरह से वोट की चोरी की जा रही है एवं लोग जो सरकार चूनना चाहते हैं वह नहीं चुनकर जन भावनाओं के विपरीत परिणाम की सरकार बन रही है। सोमवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम के नेतृत्व में एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद दीपेश कानूनगो के मार्गदर्शन में उज्जैन रोड स्थित बीमा अस्पताल चौराहे पर वोट चोरी जन जागृति अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिसे संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं ने कहा आज केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में धांधली कर फर्जी वोटरों के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। जिसके प्रमाण कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए हैं बावजूद आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई इसको लेकर नहीं की गई यह जनता के साथ अन्याय है, उनके अधिकारों की चोरी है। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम आप लोगों के बीच आए हैं आपसे अनुरोध है कि हमारे इस अभियान में आप सहयोग करें और एक हस्ताक्षर अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा, नजर शेख, गुरु चरण सलूजा, रोशन रायकवार, विक्रम मुकाती, विक्रम पटेल, आबिद खान, कल्याण पवार राहुल पवार सुजीत सांगते, साधना प्रजापति, दिलीप परमार, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, दिग्विजय सिंह झाला, राजेश राठौर, अनिल गोस्वामी, जितेंद्र सिंह गौड़, राजू दरबार आरती परमार, डॉ मंसूर शेख, नरेंद्र यादव, श्याम पटेल, निलेश वर्मा, एजाज शेख, जितेंद्र सिंह मोंटू, शंकर राज चंदानी, अविनाश जेठवा, मनोज हेतावल, मनोज सांगते, शाहजी हाशमी, विपिन प्रजापति, रूपेश कल्याणे, मदन लाल जेठवा, वीरेंद्र परदेसी, आरिफ मेव, डॉक्टर लियाकत, मोनू चौहान, वीरेंद्र सिंह परदेसी, शकील लक्की, महेश राजपूत, कालू सिंह, विशाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment