आकृति बिरगडे एवं सोनम प्रजापति का स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चयन
भारत सागर न्यूज/देवास। हार्दिक पब्लिक स्कूल इंद्रा नगर बीराखेड़ी देवास की छात्राएं आकृति बिरगडे एवं सोनम प्रजापति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्कूल स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक इमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में आयोजित होगी।
हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालवीय ने बताया कि हिन्द फौज सैनिक एवं हार्दिक पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा आकृति बिरगडे एवं कक्षा 5वीं की छात्रा सोनम प्रजापति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह अवसर प्राप्त किया है। आकृति और सोनम की इस उपलब्धि से बीराखेड़ी क्षेत्र में हर्ष की लहर है। यहां की नई पीढ़ी अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रही है। इस सफलता पर हार्दिक पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकगणों, बीराखेड़ी रहवासी संघ तथा हिन्द फौज के कमांडर कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने दोनों छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


Comments
Post a Comment