सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, ताइक्वांडो के प्रारंभिक मैच शुरू, खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, ताइक्वांडो के प्रारंभिक मैच शुरू हुए। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि आयोजन समिति अध्यक्ष जिलाधीश महोदय ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सॉफ्ट टेनिस के परिणाम इस प्रकार रहे।
- 19 वर्ष बालिका
1) उज्जैन ने सागर को 2–0 से हराया
2) जनजाति विभाग ने जबलपुर को 2–0 से हराया
3) इंदौर ने भोपाल को 2–1 से हराया
4) ग्वालियर ने रीवा को 2–1 से हराया
- सेमीफाइनल
1) जनजाति विभाग ने उज्जैन को 2–0 से हराया
2) इंदौर ने ग्वालियर को 2–1 से हराया।
- 17 वर्ष बालिका
1) उज्जैन ने जबलपुर को 2–0 से हराया
2) जनजाति विभाग ने सागर को 2–1 से हराया
3) ग्वालियर ने भोपाल को 2–1 से हराया
4) इंदौर ने रीवा को 2–0 से हराया
- सेमीफाइनल
1) उज्जैन ने जनजाति विभाग को 2–0 से हराया
2) इंदौर ने ग्वालियर को 2–1 से हराया।
- 14 वर्ष बालिका
1) इंदौर ने रीवा को 2–0 से हराया
2)उज्जैन ने जबलपुर को 2–0 से हराया
3) जनजाति विभाग ने ग्वालियर को 2–1 से हराया
4) भोपाल ने सागर को 2–0 से हराया
- सेमीफाइनल
1) इंदौर ने उज्जैन को 2–1 से हराया
2) भोपाल ने जनजाति विभाग को 2–0 से हराया।
- 14 वर्ष बालक
1) उज्जैन ने जबलपुर को 2–
0 से हराया
2) ग्वालियर ने भोपाल को 2–1 से हराया
3) जनजाति विभाग ने सागर को 2–0 से हराया
4) इंदौर ने रीवा को 2–1 से हराया
- सेमीफाइनल
1) उज्जैन ने ग्वालियर को 2–1 से हराया
2) इंदौर ने जनजाति विभाग को 2–0 से हराया।
सॉफ्ट टेनिस के ऑफिशियल गौरव कदम, प्रीति पंवार, मिथुन तिवारी , शिरीष तिवारी थे। नेटबॉल के बालक समूह में उज्जैन संभाग ने ग्वालियर संभाग को 11: 02 से , भोपाल ने इंदौर को 9/7 से , जनजाति विभाग ने सागर को 6/5 से ,रीवा ने नर्मदा पुरम संभाग को 11/1 से पराजित किया। इसी प्रकार बालिका समूह में जबलपुर संभाग ने इंदौर संभाग को 5/2 से, उज्जैन ने रेवा को 5/2 से, तथा भोपाल में सागर को 8/2 से पराजित किया।
नेट बॉल के ऑफिशियल प्रवीण सांगते, जयकुमार, राशि सांगते, आयुष श्रीवास्तव,संदीप टंडन ,आनंद जोशी,निसार खान,प्रमोद दुबे थे। ताइक्वांडो के परिणाम इस प्रकार रहे। बालक समूह में 45 किलोग्राम वर्ग में आशीष वाल्मीकि भोपाल ने स्वर्ण पदक, अधर बर्फा इंदौर ने रजत पदक,प्राप्त किया। बालक 51 किलोग्राम वर्ग में अमन सोनकर जबलपुर ने स्वर्ण पदक,सक्षम जाटव भोपाल ने रजत पदक जीता। बालिका समूह में 42 से 44 किलोग्राम वर्ग में माही राजपूत भोपाल ने स्वर्ण पदक,नंदिनी पटेल रीवा ने रजत पदक जीता।बालिका समूह 40 किलोग्राम वर्ग में एकता केन ग्वालियर ने स्वर्ण पदक,कीर्ति पंथी भोपाल ने रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में सॉफ्ट टेनिस (14,17,19 वर्ष से कम बालक बालिका)नेटबॉल(17वर्ष से कम बालक बालिका) ताइक्वांडो (19 वर्ष से कम बालक बालिका)के पूरे प्रदेश के दस संभाग के लगभग 1000 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं। पायोनियर पब्लिक स्कूल में सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा, एवम् नेट बॉल तथा ताइक्वांडो स्पर्धा तुकोजी राव पवार स्टेडियम में हो रही है।
Comments
Post a Comment