मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, परिवार को सांत्वना देकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से की मुंवाबजे की मांग...
- मीडिया के सामने कहा की आपके जिले में किसान ने कर्ज के तले कर ली आत्म हत्या,,,
भारत सागर न्यूज/महिदपुर/संजय शर्मा। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव बगला में किसान राम सिंह ने बारिश के चलते बर्बाद हुई फसल के कर्ज के चलते मौत को गले लगा लिया जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसान यूनियन टिकेट जिला अध्यक्ष भी परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलवाने का आश्वासन दिया
वही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी आपके जिले का किसान खुश नहीं और कर्ज के चलते आपके ग्रह जिले में किसान खुदकुशी कर रहा हैं और आप भावांतर के नाम से किसानों से छलावा कर रहे हैं जब किसानों के खेतों में फसल पैदा ही नहीं हुई तो भावांतर में किसान बाजार में फसल बेचेगा कैसे और अब मूर्ख बनाना बंद करो और बर्बाद हुई ।
फसल के मुवाबजे का पैसा किसानों को नहीं तो कांग्रेस पार्टी आपके ग्रह जिले में किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करेगी आज किसान की स्थिति इतनी दयनिय हो गई के उसे मुनाफा तो छोड़ो लगात भी नहीं मिल रही और मोहन यादव को चेलेंज देता हूं आप आओ और परिवार से मिलों फिर आपको किसानों के दर्द का अहसास होगा ।
Comments
Post a Comment