जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश बना पहला उप विजेता




भारत सागर न्यूज/देवास। कर्नाटक के कोपल शहर में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित तेरहवीं राष्ट्रीय जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स & खेलो इंडिया सेंटर में संपन्न हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम टोटल 83 खिलाड़ी जिसमें 41 बालक,43 बालिका और 3 कोच,3 मैनेजर ने भाग लिया। 




पूरा दल सीनियर दिशा रेड्डी के सानिध्य में प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम ने 16 स्वर्ण, 21 रजत ओर 31 कांस्य पदक जीतकर प्री टीन में उप विजेता बने। इस दल में देवास के 16 खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर जूनियर में प्रतिज्ञा अगीरवाल,आयुष पटेल ने स्वर्ण पदक,मीत प्रजापति ने कांस्य पदक,प्री टीन में ग्रहिता वर्मा ने कांस्य पदक, मैकेन इवेंट्स में नेत्र त्रिपाठी, अनिका त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता, 




ये सभी खिलाड़ी अपने अपने वजन समूह में खेले। सेनी गांडा इवेंट्स सब जूनियर में विराज श्रीवास,आर क्रिश अन्नामलाई ने स्वर्ण पदक,अर्शी सोमानी, यार्निका वर्मा और जूनियर गांडा इवेंट्स में खुशी कौशल, प्रतिज्ञा अगीरवाल ने कांस्य पदक जीता। सोलो इवेंट्स में अर्शी सोमानी ने रजत पदक जीता। बानी सोमानी,उर्वशी प्रजापति, त्रिशा चावड़ा, हर्षिता पाटणकर, नैतिक चंद्रावत का सराहनीय प्रदर्शन किया। 




खिलाड़ियों की अभूतपूर्व सफलता पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल ओर देवास के सभी पदाधिकारियों, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी,संस्था उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया, संदीप जाधव कोषाध्यक्ष, भूमिका जैन, लक्ष्मी मालवीय, और समस्त सीनियर, जूनियर खिलाड़ी और पालकगण ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन