हजारों किसानों ने प्रदर्शन में भाग लेकर बगैर सर्वे के मुआवजा एवं पर्याप्त बीमा राशि देने व समर्थन मुल्य पर खरीदी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भारत सागर न्यूज/नागदा/खाचरौद/संजय शर्मा । नागदा-खाचरौद तहसील में 90 प्रतिशत सोयाबीन फसल खराब होने के कारण सभी किसानों को बगैर सर्वे के मुआवजा व बीमा राशि प्रदान करने व सोयाबीन की भावान्तर योजना के बजाय समर्थन मुल्य पर खरीदी करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस के नेतृत्व में हजारों किसानों ने रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय, खाचरौद का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम नेहा साहू को सौंपा।
क्षेत्र के किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिनांक 03 अक्टुबर 2025 को प्रदेश में 653.19 करोड की मुआवजा राशि डाली गई है जिसमें खाचरौद-नागदा तहसील के एक भी किसान को मुआवजा राशि नही दी थी मुआवजा नही मिलेगा यह बात स्थानीय भाजपा विधायक ने भी मीडिया के माध्यम से स्वीकार की थी जो किसानों के साथ भेदभाव व छलावा है।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि प्रदेश व क्षेत्र के किसानों के आक्रोश, विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस का सभी जगह आंदोलन व महिदपुर के किसान रामसिंह भामी द्वारा आत्महत्या से बडे किसान आंदोलन फैलने के डर से किसानों का आक्रोश शांत करने हेतू मुआवजा देने हेतू मुख्यमंत्री द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नही करने के बावजुद भी राजस्व अधिकारियों द्वारा सर्वे तथा आवेदन करने हेतू पटवारियों को गांवों में भेजा जा रहा है। क्या सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा? तथा मुआवजा में कितनी राशि दी जाएगी? इसकी भी मुख्यमंत्री द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा नही की है। नागदा-खाचरौद तहसील सहित उज्जैन जिले के सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा मुख्यमंत्री इसकी घोषणा स्वयं करें। नही तो किसान पुनः इसे धोखा मान रहा है। यदि मुआवजा और बीमा समय पर नही मिला तो किसानों द्वारा पुनः आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि सोयाबीन की भावान्तर योजना के बजाय समर्थन मुल्य पर खरीदी करने के निर्देश प्रदान करें। सरकार द्वारा भावान्तर योजना की घोषणा बाद में की गई है व खरीदी भी दिवाली बाद में की जाएगी जबकि आगामी फसलों की तैयारी में पैसों की आवश्यकता को देखते हुए किसानों ने अपने सोयाबीन मण्डी तथा व्यापारियों को सस्ते दामों में बेच दी है उन्हें भी पटवारी रिपोर्ट के आधार पर भावान्तर योजना का लाभ दिया जाए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक महेश परमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी जी के नेतृत्व में किसानों के हितो की आवाज लगातार उठाई जा रही है मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजुद भी मुआवजा राशि प्रदान नही की जा रही है ना ही बीमा क्लेम की पर्याप्त राशि दी जा रही है मजबुरन किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड रहा है और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सोयाबीन की फसल नष्ट होने से महिदपुर के किसान रामसिंह भामी द्वारा आत्महत्या कर ली गई है उसके बावजुद भी सरकार किसानों की सुध नही ले रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों के हर आंदोलन में साथ है और जब तक किसानों को मुआवजा नही मिलेगा तब तक उनके हितों की आवाज लगातार उठाती रहेगी।
विधायक दिनेश जैन बोस ने कहा कि बीमा कम्पनियां किसानों से विगत 05 वर्ष में 23 हजार करोड रूपये की राशि बीमा प्रीमियम के नाम पर वसुल कर चुकी है और बीमा क्लेम के रूप में 972 करोड रूपये ही दिए है और बाकी की बीमा राशि कम्पनियां हडप गई है।
सभा को नपा अध्यक्ष गोविन्द भरावा, ब्लॉक कांग्रेस नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासिंह सूरेल, संतोष बरखेडावाला, चन्द्रप्रकाश चौरडिया, जीवन ढोला पाटीदार, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, दिपेन्द्रसिंह पंवार, विरम गुर्जर, राधा भीमराज मालवीय आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी ने किया व ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर सरपंचगण प्रवीणसिंह पंवार, शांतिलाल चौधरी, लखन पटेल, गुड्डू धानक, मुकेश बोडाना, उमराव गुर्जर, नरेन्द्र पटेल, लक्ष्मणसिंह गुर्जर, लाला बन्ना, बलवंतसिंह, विनोद परासिया, बापूलाल डाबी, राजेश लिम्बोला, जनपद सदस्यगण विकास शर्मा, राजेन्द्रसिंह गुर्जर, सरदार पहलवान, मुकेश पायलट, अर्जुन गुर्जर, रवि शर्मा, जीवन गुर्जर, गोपाल गुर्जर, बलवंत गुर्जर, प्रकाश पंवार, टीकमसिंह पंवार, निलेश गुर्जर, देवेन्द्रसिंह राठौर, दौलतराम डिन्डोर, अम्बाराम पाटीदार, रमेश लाला पाटीदार, ईश्वरसिंह गुर्जर, अर्जुन पहलवान, भरत परमार, भरत पाटीदार, दिलीप मुकाती, देवीसिंह चन्द्रवंशी, मांगुसिंह गुर्जर, हिरालाल धाकड, दिनेश ठन्ना, बाबु नागर, राजेन्द्र धाकड, संजय नन्देडा, नारायण मण्डावलिया, जितेन्द्र पांचाल, प्रकाश डाबी, विशाल गुर्जर, प्रमोदसिंह चौहान, पप्पुसिंह पंवार, दरबारसिंह कलसी, रामेश्वर गुर्जर, अनोखीलाल चौधरी, संजय पाटीदार, गोरधन चौधरी, बद्री पटेल, श्रवणसिंह डोडिया, विरेन्द्र गुर्जर, पुष्कर पाटीदार, मोहम्मद रंगरेज, नारायण चौधरी, निर्भयराम कीर, पुखराज गुर्जर, निर्भयराम चन्द्रवंशी, नवराज बन्ना, जितेन्द्रसिंह गेहलोत, सुरेश पाटीदार, राजेन्द्रसिंह पंवार, जितेन्द्र पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, उंकारलाल पाटीदार, राकेश पाटीदार, राहुल राठोर, उदयसिंह गुर्जर, दरबारसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, रमेश पटेल, नागुसिंह गुर्जर, रतन गुर्जर, हरिसिंह, राजेश गुर्जर, प्रकाश गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment