उज्जैन में चाकूबाजी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस — एक आरोपी फरार
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में पिछले दिनों देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित चामुंडा माता चौराहे और दौलतगंज चौराहे पर चाकूबाजी कर महाकाल दर्शन के लिए आए यात्री और मैजिक चालक पर चाकू से हमला करने वाली इस वारदात में चार आरोपी शामिल थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर उनका जुलूस निकाला।
थाना प्रभारी अनिला कैथवास ने बताया 4 अक्टूबर को पुणे से महाकाल मंदिर दर्शन करने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि पिता संजीव राव चिट्टी और दौलतगंज चौराहे पर मैजिक चालक कमल महावर पर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे और आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वारदात में चार बदमाश शामिल थे।
सबसे पहले मुख्य आरोपी शाहरुख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद फारूक निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीन साथियों के नाम बताए जिनमें शोएब उर्फ इला अख्तर एवं इमरान उर्फ टेडी सहित एक अन्य आरोपी शामिल होने का पता चला। पुलिस ने शाहरुख सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए। तीनों ने जुर्म कुबूल कर बताया कि पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों का एक साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना स्थल का मुआयना करवाते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला। बदमाशों से चौराहे पर उठक बैठक लगवाई गई। इस दौरान बदमाशों ने कान पकडक़र माफी मांगी और बोले कि अपराध करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
Comments
Post a Comment