समरसता के साथ मनी वाल्मीकि जयंती, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश वाल्मीकि पंचायत के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह घारू के नेतृत्व में एबी रोड देवास हॉस्पिटल के पास वाल्मीकि जयंती समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया एवं भव्य आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक दुर्गा वाहिनी पिंकी दीदी पवार, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक रामबाबू बैरागी,
जिला पंचायत अध्यक्ष भेरूलाल अटरिया, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत, पूर्व जिला मंत्री हरीश देवलिया, पार्षद बाबू यादव, पार्षद संजू दायमा,
पार्षद अमित धूलिया (बागली), राजू पहाड़िया, विष्णु दरबार, अजय गुर्जर, लकी पोरवाल, रवि सागंते सर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भावपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ सभी ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों और उनके समाज उत्थान संदेशों का स्मरण किया। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार प्रदर्शन संजू जलोदिया ने किया।
Comments
Post a Comment