एक्यूप्रेशर से मिली दर्द व बीमारी से राहत

- लायंस क्लब गोल्ड ने आयोजित किया सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविरकी
- स्व. हरीशंकर राठौर की स्मृति में हुआ आयोजन, 125 से अधिक लोगों ने लिया लाभ




भारत सागर न्यूज/देवास।
स्वर्गीलिप्पल हरीशंकर राठौर की  स्मृति में लायंस क्लब गोल्ड देवास द्वारा सात दिवसीय एक्यूप्रेशर उपचार शिविर का आयोजन किया गया। क्लब द्वारा समाजसेवा एवं स्वास्थ्य संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में लगभग सवा सौ से अधिक लोगों ने भाग लेकर एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार प्राप्त किया। शिविर में थैरेपिस्ट द्वारा एक्यूप्रेशर पद्धति से कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सिरदर्द, माइग्रेन, शुगर, ब्लड प्रेशर, गठिया सहित कई शारीरिक परेशानियों से पीड़ित लोगों को राहत प्रदान की गई। उपचार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर यदि निरंतर लगाए जाएं तो बिना औषधि के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है।




शिविर के समापन अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड देवास की अध्यक्ष हीना राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा, कि एक्यूप्रेशर जैसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति आज के तनावपूर्ण जीवन में अत्यंत उपयोगी है। यह बिना किसी दवा के शरीर के ऊर्जा बिंदुओं को सक्रिय कर हमें स्वस्थ बनाती है। लायंस क्लब का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और लोगों को वैकल्पिक उपचार पद्धतियों से जोड़ना है। भविष्य में भी क्लब इसी प्रकार के शिविर आयोजित करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

विशेषज्ञों ने दी सेवाएं- 

शिविर का संचालन डॉ. नरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया, वहीं थैरेपिस्ट लक्ष्मण सिंह और खीयाराम ने रोगियों का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। शिविर के संचालन में रमेश सुथार ने सहयोग दिया।

पदाधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित-

शिविर के समापन अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष नेहा छाबड़िया, सुषमा अरोड़ा, सोफिया कुरैशी, पूजा अरोरा, लक्ष्मी राव, आशा पटेल, ज्योति सिंह, सपना सिंह, संगीता गोयल, मुस्कान राठौर एवं बिना दुबे उपस्थित रहीं। शिविर से लाभान्वित नागरिकों ने लायंस क्लब गोल्ड देवास के प्रति आभार व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन