दुर्गापुरा के आँगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह में पुरुषों का सम्मान — बने “पोषण चैंपियन”
भारत सागर न्यूज/नागदा। वार्ड क्रमांक 36 दुर्गापुरा स्थित आँगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 88, 89, 91 और 92 पर राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुरुषों को पोषण चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया।
पुरुषों की भागीदारी से पोषण जागरूकता को बढ़ावा :-
इस पहल का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि बच्चों के पोषण की ज़िम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि पुरुषों की भी बराबर की होती है। कार्यक्रम में शामिल पुरुषों को उनके योगदान और जागरूकता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन :-
- यह गतिविधि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता ठाकुर, राजू यादव, साधना चौहान, दीपिका नाटर द्वारा आयोजित की गई।
- कार्यक्रम की सफलता में सहायिकाओं पवन ठाकुर और अजय कुँवर भूल का विशेष योगदान रहा।
बाल पोषण के प्रति बढ़ती जागरूकता :-
आँगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित इस गतिविधि ने स्थानीय समुदाय में बाल पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया है। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि हर घर में पोषक आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता पर ध्यान देकर सुपोषित भारत – स्वस्थ भारत के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment