देवास की बेटी माही वर्मा ने वाटर स्पोर्ट्स में देश का नाम किया रोशन
भारत सागर न्यूज/देवास। हाल ही में 15 से 21 अक्टूबर को ओमान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेलिंग प्रतियोगिता में देवास की बेटी माही वर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और देश के लिए कांस्य पदक जीता।
इस बड़ी उपलब्धि पर देवास जिला तैराकी संघ एवं सेलिंग एसोसिएशन द्वारा माही वर्मा का सम्मान समारोह वीर सावरकर तरण पुष्कर, कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर में आयोजित किया गया। संघ के सभी पदाधिकारियों ने माही को हार पहनाकर स्वागत किया।
संघ के सचिव ओ.पी. जगावत द्वारा माही को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संघ के रामजी, मनोज जैन, विजय गेहलोत, हेमंत शर्मा, अजय सिंह, गणेश खोलकर, मनीष पाल, सौरभ कहार, हैप्पी महाजन,
हंस राजानी, हिमांशु सिंह, एकलव्य अवार्डी आरती सेन सहित माही के माता-पिता, दादा जी, मामा जी तथा कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के सचिव ओ.पी. जगावत ने प्रदान की।




Comments
Post a Comment