रसोईया बहनों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, स्वयं सहायता समूह संघ ने सौंपा ज्ञापन




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश महिला स्वयं सहायता समूह संघ, जिला देवास की रसोईया बहनों को दो माह वेतन नहीं मिला है, जिससे मध्यान भोजन एवं सांझा चूल्हा के संचालन में काफी समस्या आ रही है। जिसको लेकर जिले भर की रसोईया महिलाएं गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और धरना दिया। कलेक्ट्रेट में मौजूद संबधित अधिकारी को ज्ञापन नहीं दिया और जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देने को अड़ गए। काफी देर काफी देर धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया। 




जिलाध्यक्ष ज्योति अर्जुन बैरागी के नेतृत्व में रसोईया बहनों एवं समूह संचालकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्याह्न भोजन (पी.एम. पोषण आहार) एवं सांझा चूल्हा योजना के अंतर्गत आ रही गंभीर समस्याओं और माँगों के शीघ्र समाधान की अपील की गई। संघ ने बताया कि पिछले तीन माह से समूहों को भोजन पकाने की राशि तथा तीन माह से रसोईया बहनों का वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण योजना के संचालन में भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। 




कई समूह संचालकों को बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कर्ज लेना l रहा है। श्रीमती बैरागी ने कहा कि “गरीब महिलाओं द्वारा निष्ठा से किए जा रहे इस कार्य में सरकार को त्वरित हस्तक्षेप कर बकाया राशि जारी करनी चाहिए, ताकि बच्चे नियमित रूप से पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकें और महिलाएँ आर्थिक तंगी से मुक्त हो सकें।” संघ की प्रमुख माँगें है कि खाद्यान्न राशि एवं रसोईया बहनों का वेतन समय पर उपलब्ध कराया जाए। 




उपस्थिति के आधार पर रसोईया बहनों को हटाने की प्रक्रिया बंद की जाए। सांझा चूल्हा की राशि हर माह नियमित रूप से समूहों के खातों में डाली जाए एवं खाद्यान्न बच्चों की वास्तविक उपस्थिति के अनुसार दिया जाए। कम शिक्षित महिलाओं को कागजी कार्यवाही के नाम पर परेशान न किया जाए। 




जहाँ स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं, वहाँ ठेका प्रथा समाप्त की जाए। विद्यालयों में कार्यरत रसोईया बहनों को 12 माह का मानदेय कलेक्टर रेट से दिया जाए। जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अर्जुन दास बैरागी ने बताया कि यदि जल्द ही इन माँगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में रसोई बहने उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन