स्टेशनरी वितरण व रक्तदान कार्यक्रम आयोजित
- गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब माता-पिता के होनहार बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और सम्मान का हक अधिकार मिले- अखिलेश चौहान
भारत सागर न्यूज/देवास। सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम बालोन स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश चौहान ने “हर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शिक्षा और सम्मान मिले” के संकल्प के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पेन, कॉपी, चार्ट, स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, शार्पनर एवं अल्पाहार का वितरण किया।
साथ ही उन्होंने रक्तदान — महादान जीवनदान के भाव से प्रेरित होकर रक्तदान किया तथा अपनी मां के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बद्रीलाल मालवीय, प्रधानाध्यापक रविंद्र जी, शिक्षक शांतिलाल यादव, शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष सुश्री अर्चना चौहान, वार्ड सदस्य अरुण चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण एवं समाजसेवा के प्रति जनजागरूकता लाना था।
Comments
Post a Comment