देवास की छात्रा वैष्णवी गुजराती ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में हिस्सा लिया
भारत सागर न्यूज/देवास। हार्दिक पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर बीराखेड़ी की कक्षा 8 की छात्रा वैष्णवी गुजराती का चयन 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 10 से 14 अक्टूबर तक भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के युवा एथलीट भाग ले रहे हैं।
स्कूल संचालक लखन मालवीय ने बताया कि वैष्णवी की मेहनत और समर्पण का परिणाम यह है कि वह इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्कूल और जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वैष्णवी की उपलब्धि बीराखेड़ी की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है, जो शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना करियर बनाने की दिशा में प्रेरित हो रही है। इस अवसर पर हार्दिक पब्लिक स्कूल के शिक्षक, हिन्द फौज सैनिक संगठन, और बीराखेड़ी रहवासी संघ ने वैष्णवी को बधाई और शुभकामनाएँ दी। स्थानीय समाज में भी वैष्णवी की इस उपलब्धि को गर्व और सम्मान के साथ देखा जा रहा है। इस सफलता ने यह संदेश दिया है कि छोटे शहर की छात्राएँ भी कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
Comments
Post a Comment