मप्र क्रिकेट टीम गोवा के लिए रवाना
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम गोवा के लिए रवाना हुई। टी20 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के सह सचिव सुनील मालवीय ने बताया कि 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली 12वीं गोवा कप जो की मडगांव, गोवा के लिए मध्यप्रदेश की टीम रविवार को रवाना हुई।
जिसमें कप्तान तनीश मोदी, उपकप्तान पियूष महाजन, तेजस मेंदवार, प्रियांशु बालोदिया, अंशदीप छाबड़ा, वंश धाकड़, वीर पाठक, जयंत यादव, समरदीप छाबड़ा, प्रिंस सोलंकी, लक्ष्य मोदी, ओजस मेहता, अभय प्रताप हिस्सा लेंगे। टीम के साथ कोच की भूमिका सुनील मालवीय व मैनेजर की भूमिका विशाल यादव निभाएंगे।
Comments
Post a Comment