किसानो ने पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को पुष्प हार पहना कर स्वागत किया
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । सोयाबीन मुवावजा राशि मिलने पर नागदा खाचरोद क्षेत्र के किसानो ने पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को पुष्प हार पहना कर उनके संघर्ष की सराहना कर कहा “ वर्तमान सरकार ने तो स्पष्ट कर दिया था कि नागदा खचरोद सहित उज्जैन जिला अतिवृष्टि से प्रभावित नहीं है ।
यह मुवावज़े की श्रेणी में नहीं आता फिर भी पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए लगातार सरकार से किसानो की लड़ाई लड़ते रहे आज उसी का परिणाम है की जितना कितना भी मुवावजा किसानो को मिला है इस पर पूर्व विधायक गुर्जर ने किसानो का और भारतीय किसान यूनियन मंच का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह लड़ाई हम सभी ने मिलकर लड़ी है यह हम सभी की जीत है ।
और आगे भी जिन किसानों को मुवावजा नहीं मिला उनकी और विगत वर्षों और वर्तमान के बीमा क्लेम राशि की लड़ाई भी हम जारी रखेंगे और क्षेत्र के किसानों को हर संभव राहत दिलाने का प्रयास करेंगे इस मौक़े पर किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष कवि देव सिंह गुर्जर ने भी उदबोधन में अपना वक्तव्य दिया।




Comments
Post a Comment