उज्जैन में फर्जी डॉक्टर का कारनामा — डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, एफआईआर दर्ज, विशेष अस्पताल सील, महिला डॉक्टर फरा




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में गलत इलाज कर नवजात की जान लेने वाली फर्जी डॉ. तैयबा पर घटना के 7 दिन बाद पंवासा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आशीर्वाद अस्पताल के बाद आज विशेष अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। हालांकि, अभी डॉक्टर फरार है। 




दरअसल 6 माह में 2 नवजात बच्चों की जान लेने वाली, डॉ. तैयबा के पास न डिग्री थी न क्लिनिक चलाने के लिए जरूरी संसाधन और न ही क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन, फिर भी वह नियम विरुद्ध क्लिनिक के साथ-साथ एक मेडिकल स्टोर्स भी फर्जी रजिस्ट्रेशन से संचालित कर रही थी। 2 अक्टूबर को चिंतामन में रहने वाले लखन मालवीय की पत्नी काजल को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन उसे शासकीय अस्पताल जीवाजीगंज में लेकर गए थे। वहां पर मौजूद महिला कार्यकर्ता ने डॉ. तैय्यबा शेख का पता बताया। 




डॉ. तैयबा शेख के मक्सी रोड पर स्थित पंवासा क्षेत्र के आशीर्वाद हॉस्पिटल में काजल का चेक अप किया और उन्होंने बता दिया कि बच्चे के हाथ पैर नहीं बने हैं। उन्होंने फ्रीगंज के विशेष हॉस्पिटल में जाकर दोपहर 1 बजे भर्ती कराया और इलाज शुरू कर दिया एवं खून की बॉटल उनके द्वारा मरीज को लगाई गई। मरीज को ज्यादा पीड़ा होने लगी तब परिजनों द्वारा छुट्टी की गुहार लगाई तो उनके द्वारा इमरजेंसी बताकर बताया कि पेट में जहर फैल जाएगा शहर के बड़े निजी अस्पताल ले जाने का बोला। 




यहां से पहले अपना अस्पताल ले गए वहा से काजल और उसके परिजनों को छोड़कर डॉ. तैयबा भाग गई। इसके बाद परिजन काजल को एसएन कृष्णा अस्पताल में लेकर आए जहां पर काजल की नार्मल डिलीवरी हुई, लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी। 




परिजनों द्वारा डॉ तैयाब शेख पर इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पवासा स्थित डॉक्टर तैयबा शेख का अस्पताल सील कर दिया गया था। वहीं आज शाम को विशेष अस्पताल कों सील कर दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन